विदाई के समय दुल्हे का मोबाइल बजा दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मारा क्यों की उसकी रिंग टोन थी..
इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Jokes- 1
पति का अफेर चल रहा था
पत्नी ने एक ही रंग के12अंडरवेयर खरीदे
पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता
पत्नी- सब कौन? कमीने के सब कौन?
दे पिटाई दे पिटाई
Jokes- 2
Jokes- 3
पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं तब तुम अपना
गुस्सा कैसे निकालती हो?
पत्नी- टॉयलेट साफ करके
पति- hahahaha…बेवकूफ औरत वो कैसे?
पत्नी- टॉयलेट मैं आपके टूथब्रश से साफ करती हूं,
अब करो hahaha
Jokes- 4
Husband – मै तुम्हे छोड़ रहा हु
Wife – एक बार फिर सोच लो सर्दी आ गयी है
Husband – चलो फिर फरवरी तक केन्सिल
Jokes- 5
Jokes- 6
पतिदेव बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे।
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी । जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
पति झपट?? कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
“आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना”
तुम्हारी अपनी ????
क़सम से एक बार तो रोना ही आ गया
Jokes- 7
Me – हैलो
Ex – आज कैसे याद किया ?
Me – बस ऐसे ही मच्छर खुन चुस रहे थे
तो याद आ गई तेरी
Jokes- 8
आज का विचार
जितना गौर से लोग
टकराने के बाद
एक दूसरे को देखते है
उतनी गौर से
अगर पहले ही देख ले
तो टक्कर ही नहीं हो..
विचार समाप्त
Jokes- 9
Jokes- 10
एक डॉक्टर दामाद अपने ससुर का ऑपरेशन करने वाला था.
दामाद ऑपरेशन थिएटर में आया तो ससुर ने बड़े प्यार से
दामाद का हाथ पकड़कर कहा कि, “मैं जानता हूं तुम मुझे कुछ
नहीं होने दोगे, पर अगर कुछ अनहोनी हो गई तो तुम्हारी
सास तुम्हारे साथ ही रहेगी. उसका ख्याल रखना!!”
Jokes- 11
बंटू: – वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन
झूम उठे और बदन नाचने लगे…!!!
वेटर: – सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है,
नागिन का नहीं…
Jokes- 12
हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000 रूपये /-
बनिये का इलाज मात्र 100 रूपये /-
पंडित: – हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों…?
डॉक्टर: – क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता…!!! पंडित: कैसे…??
डॉक्टर: कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूँ वो होश में आ जाता है…
Jokes- 13
पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई…
टप्पु: – क्या हुआ पप्पु…??
पप्पु: – गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ…!!!
टप्पु: – किसका…???
पप्पु: – निरमा वाली तीन औरतों का..
Jokes- 14
Jokes- 15
लड़का: – क्या कर रही हो…?
लड़की: मेल निकाल रही हूँ…!!
लड़का: कब से नहीं नहाई…???
लड़की: – ई-मेल निकाल रही हूँ कुत्ते.
Jokes- 16
मास्टर: चलो बच्चो मुझे कविता और निबंध में अंतर बताओ…!!!
पप्पू: गर्लफ्रेंड के मुँह से निकला एक शब्द भी
कविता के समान होता है और पत्नी के मुँह से
निकला एक ही शब्द निबंध के समान होता है…
Jokes- 17
एक महिला अकेली रात को कहीं जा रही थी,
पीछे से एक आदमी आया और बोला, “लिफ्ट चाहिए क्या?
आपको घर तक छोड़ दूंगा”
महिला- भाग जा यहां से वरना तेरा सर फोड़ दूंगी.
तीन दिन से लिफ्ट लेकर घर जा रही हूं,
लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंच पायी
Jokes- 18
Jokes- 19
एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था.
मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी बगल में बैठी थी.
मालिक की पत्नी बोली, “आपको बहुत तेज बुखार है,
मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं”
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए…
मुर्गा बोला, “एक बार पैरासीटामोल देकर भी देख लो जरा”