Bollywood

Video: ‘दिल बेचारा’ के सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि सुशांत सिंह को जोड़ने पड़े फैंस के आगे हाथ

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) का ट्रेलर लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है. सुशांत की यह फिल्म 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफार्म ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी (Sanjana Sanghi) है. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म दो कैंसर मरीजों की लव स्टोरी है, जो कि लेखक जॉन ग्रीन (John Green) के उपन्यास ‘द फाल्ट इन अवर स्टार्स’ (The Fault in Our Stars) पर बेस्ड है. फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में इतने लाइक्स मिले जितने कि हॉलीवुड की ब्लाकबस्टर ‘एवेंजर्स’ को भी नहीं मिले थे.

गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी. उनके सुसाइड ने सबको हिला दिया था. किसी को यकीन नहीं हुआ कि सुशांत जैसा सितारा ऐसा भी कर सकता है. बस तभी से सुशांत से जुड़े कई पुराने विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. ऐसे में इन दिनों उनका ‘दिल बेचारा’ फिल्म के सेट का एक विडियो भी बड़ा वायरल हो रहा है. इस विडियो में हमें सुशांत का ‘डाउन टू अर्थ’ नेचर देखने को मिलता है.

ऐसे किया फैंस का अभिननंद

दरअसल ये वायरल विडियो सुशांत की ‘दिल बेचारा’ फिल्म के अंतिम दिन की शूट का है. तब सुशांत जैसे ही शूटिंग ख़त्म कर जा रहे थे तो बड़ी संख्या में उनके फैंस उनका इन्तजार कर रहे थे. हर कोई सुशांत की एक झलक पाने की कोशिश कर रहा था. फैंस जोर जोर से सुशांत – सुशांत भी चिल्ला रहे थे. ऐसे में सुशांत ने सभी फैंस का बड़ी विनम्रता से हाथ जोड़ और नीचे झुककर अभिनंदन किया था.

लोग हुए इम्प्रेस

सुशांत का यह विडियो अब इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. लोग इस बात से बड़े इम्प्रेस हुए कि सुशांत जैसे बड़े एक्टर ने भी अपने फैंस का हाथ जोड़ अभिनंदन किया. यही बात दर्शाती है कि सुशांत कितने जमीन से जुड़े इंसान थे. इस विडियो ने एक बार फिर सुशांत की यादें ताजा कर दी. विडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है.


‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुशांत कितने मंजे हुए कलाकार थे. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर ‘किस देश में है मेरा दिल’ टीवी सीरियल से शुरू किया था. इसके बाद वे एकता कपूर के ‘पवित्र रिश्ता’ में नजर आए थे. इसमें उनकी और अंकिता लोखंडे की जोड़ी बड़ी फेमस हुई थी. फिर उन्होंने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे डांस रियलिटी टीवी शो में भी हिस्सा लिया. इससे वे और भी फेमस हो गए थे. सुशांत ने 2013 में ‘काय पो चे’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी शुद्ध देसी रोमांस, सोन चिरैया, एम.एस धोनी, छिछोरे, राबता और केदारनाथ सहित कई फिल्में आई.

Back to top button