Bollywood

कभी रिलीज नहीं हुआ सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे का ये रोमांटिक गाना, अब देखें पूरा Video

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड का गम अब तक भुलाया नहीं जा रहा है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. उनके फैंस, परिवार और दोस्त इस खबर के बाद से बेहद दुखी हैं. हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल मंडरा रहा है कि आखिर सुशांत जैसे सफल अभिनेता ने खुदखुशी जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया? पुलिस फिलहाल सुशांत के सुसाइड केस की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में वे अभी तक सुशांत को जानने वाले 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं.

सुशांत के जाने के बाद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. अंकिता और सुशांत एक दूसरे के साथ 6 सालों तक रिलेशनशिप में थे. ऐसा लग रहा था कि जल्द दोनों शादी भी कर लेंगे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. सुशांत के एक दोस्त ने बताया था कि अंकिता सुशांत को लेकर बहुत अधिक पजेसिव हो गई थी. सुशांत ने उन्हें कई बार समझाया था कि वे उन्हें धोखा नहीं देंगे. लेकिन जब दोनों के बीच नहीं बनी तो उनका ब्रेकअप हो गया.

वायरल हो रहा अंकिता सुशांत का पुराना विडियो

अंकिता और सुशांत की पहली मुलाकात एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी. इस सीरियल के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों का एक गाना ‘जैसी हो वैसी रहो (Jaisi Ho Waisi Raho)’ बड़ा वायरल हो रहा है. असल में ये म्यूजिक विडियो ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के दौरान ही शूट किया गया था. लेकिन ये गाना कभी रिलीज नही हुआ था. इस गाने में अंकिता और सुशांत एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल शेयर करते दिखाई दें रहे हैं. लोगों को दोनों के बीच की कैमेस्ट्री बहुत पसंद आ रही है.

देखें विडियो

अंकिता को मिस कर रहे थे सुशांत

कई लोगों का मानना है कि सुशांत ने यदि अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप नहीं किया होता तो वे शायद आज जिंदा होते. सुशांत की लाइफ में कई लड़कियां आई लेकिन जिस तरह से अंकिता उनका ख्याल रखती थी, वैसे बराबरी कोई नहीं कर पाया. खुद सुशांत को भी ये एहसास पिछले कुछ समय से सता रहा था. उनके मनोचिकित्सक केसरी चावड़ा ने खुलासा किया था कि सुशांत अंकिता को बहुत मिस कर रहे थे. उन्हें एहसास हो रहा था कि अंकिता से ब्रेकअप कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी.

सुशांत का जब अंतिम संस्कार हुआ था तो अंकिता भी वहां गई थी. उस दौरान वे काफी दुखी दिखाई दे रही थी. बताया जा रहा है कि अंकिता बाद में सुशांत के परिवार से भी मिली थी. अंकिता के अलावा सुशांत की लाइफ में दो और कथित गर्लफ्रेंड आई थी. इनमे पहली है कृति सेनन जबकि दूसरी रिया चक्रवर्ती.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साफ हो गया है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. उनकी बॉडी में किसी प्रकार का जहर नही था. हालाँकि कुछ लोग सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई केस की मांग भी कर रहे हैं.

Back to top button