सुशांत की खुदखुशी के 16 दिन बाद उनकी को-स्टार संजना सांघी ने मुंबई को कहा अलविदा, बोलीं- शायद..
‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अंतिम फिल्म है. यह फिल्म 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफार्म ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होने वाली है. हालाँकि सुशांत के फैंस की मांग है कि फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए. यह फिल्म मशहूर लेखक जॉन ग्रीन (John Green) के उपन्यास ‘द फाल्ट इन अवर स्टार्स’ (The Fault in Our Stars) पर बेस्ड है. फिल्म को मुकेश छाबड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सुशांत के अपोजिट एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) दिखाई देंगी. ये संजना की डेब्यू फिल्म भी है.
सुशांत के निधन से थी दुखी
सुशांत के सुसाइड के बाद पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की जिमसे एक्ट्रेस संजना सांघी भी शामिल है. अपने को-स्टार सुशांत सिंह के स्वर्गवास से संजना बहुत दुखी है. सुशांत के निधन के बाद उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपनी और सुशांत की एक तस्वीर भी साझा की थी. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत को याद करते हुए उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया था.
सुशांत ने उन्हें जो सिख दी थी और जो सपने पूरे करने के लिए प्रेरणा दी थी उसे बारे में भी संजना ने लिखा था. उन्होंने कहा था कि वे सुशांत के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेंगी. अब हाल ही में संजना ने एक इन्स्टा स्टोरी शेयर कर मुंबई को अलविदा कह दिया है.
मुंबई को कहा अलविदा
दरअसल अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर संजना सांघी ने एक तस्वीर साझा की है. इस फोटो में संजना ने एक मास्क लगा रखा है. साथ ही इस तस्वीर पर वे लिखती हैं – खुदा हाफिज मुंबई. 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए. मैं चली, दिल्ली वापिस. आपकी सड़कें कुछ अलग सी लगीं. सूनसान थीं, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहे हैं. या शायद आप में भी थोड़े दुख हैं. मिलते हैं? जल्दी या शायद नहीं.
फैंस से अपील
सुशांत और संजना की फिल्म ‘दिल बेचारा’ बड़े पर्दे पर रिलीज न होते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रही है. ऐसे में फैंस इस बात का बहुत विरोध कर रहे थे. फिर संजना ने सुशांत के फैंस से अपील करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा की थी. इस पोस्ट में उन्होंने फैंस को समझाया था कि ‘पर्दा अभी फिलहाल बड़ा न हो, लेकिन हमारा दिल तो बड़ा हो सकता है ना?’ उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि इस सिचुएशन (कोरोना और लॉकडाउन) में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि फिल्म किस स्क्रीन पर रिलीज हो रही है, बल्कि ये जरूरी है कि हम सुशांत की अंतिम फिल्म को सेलिब्रेट करें और उसे अच्छे से श्रद्धांजली दें.