Bollywood

बिना शादी किये बेहद खुश हैं बॉलीवुड के यह 15 स्टार, आधे की उम्र हो चुकी है 50 से भी ज़्यादा

बाॅलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, मगर अब तक इन्होंने अपना घर नहीं बसाया है। जी हां, 40 को भी पार कर चुकी है इनकी उम्र, मगर अब भी इनका शादी का कोई इरादा नजर नहीं आता है। यहां हम आपको ऐसे ही बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं, जो कुंवारे होकर भी खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं।

सलमान खान

ऐसा नहीं है कि सलमान खान को कभी किसी से प्यार नहीं हुआ। उनके प्यार और उनके रिश्ते की खबरें तो हमेशा सुर्खियां बटोरती रही हैं, मगर कभी भी सलमान की शादी की बात किसी से पक्की नहीं हुई। वैसे सलमान अब भी घर बसाने के इच्छुक नजर नहीं आते। उन्होंने तो एक बार कहा भी था कि प्यार में मेरा विश्वास नहीं है। कोई ऐसी वजह नहीं है मेरे पास, जिससे कि मैं मानूं कि प्यार शब्द होता भी है।

करण जौहर

बाॅलीवुड के सबसे चर्चित निर्माता-निर्देशकों में से एक करण जौहर भी अब तक कुंवारे ही हैं। वे अब तक बाॅलीवुड में कितनी ही लव स्टोरी वाली फिल्में बना चुके हैं, लेकिन अब तक करण जौहर का शादी करने का कोई इरादा नहीं दिख रहा। करण जौहर को लगता है कि इंडस्ट्री में अब तक हैप्पी मैरिज किसी की रही ही नहीं है।

रणदीप हुड्डा

बाॅलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, जिनकी पर्सनालिटी देखते ही बनती है और जो सुष्मिता सेन और नीतू चंद्रा को भी डेट कर चुके है, वे भी अब तक कुंवारे ही हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि शादी के करीब अब तक मैं पहुंचा नहीं हूं। साथ निभाना ही शादी का आधार होता है।

साजिद खान

साजिद खान एक वक्त अपने फिल्मी करियर में सफलता की सीढियां चढ़ते जा रहे थे। जैकलीन फर्नांडीस से उनकी नजदीकी भी बढ़ी थी। फिर अपने निर्देशन करियर में वे इतने डूबते चले गये कि शादी का तो उन्हें अब तक ध्यान ही नहीं आया। साजिद ने एक बार कहा था कि मुझे लगता है कि गलत कारणों से कई बार लोग शादी कर लेते हैं। मैं भी शादी के करीब कई बार पहुंचा, लेकिन कभी मेरे दिमाग ने मुझे रोक लिया तो कभी लड़की के दिमाग ने।

उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा भी अब तक कुंवारे ही हैं। इनका रिश्ता सुष्मिता शेट्टी और नरगिस फाखरी तक से जुड़ चुका है, लेकिन शादी तक यह नहीं पहुंच सका। नरगिस फाखरी से तो 2017 में इनकी शादी भी होने वाली थी, मगर यह हो न सका। उदय चोपड़ा अब भी कुंवारे ही खुश दिखते हैं।

राहुल बोस

बाॅलीवुड अभिनेता राहुल बोस को भी शादी की कोई जल्दी नहीं दिखती। शादी में तो उनका ज्यादा भरोसा भी नहीं है। एक बार राहुल ने कहा भी था कि मुझे समझ नहीं आता कि आखिर शादी करना क्यों जरूरी है। मैं अच्छी तरह से सेटल हूं। प्यार तो मेरे लिए सपना ही है। मैं अपनी जिंदगी में प्यार में भी रह चुका हूं और अच्छे रिलेशनशिप में भी।

अक्षय खन्ना

बड़े परदे पर अक्षय खन्ना न जाने कितनों का दिल जीत चुके हैं, लेकिन ये भी खुलकर कह चुके हैं कि शादी करने में उनकी रुचि बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने एक बार कहा था- किसी भी जिम्मेवारी से मुझे डर लगता है। मैं जिम्मेवारी अपनी पत्नी की या बच्चे की उठा सकता हूं या नहीं अब तक इसे लेकर मैं शंकित हूं।

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन रह चुकी हैं। बाॅलीवुड की ऐसी अभिनेत्री के तौर पर सुष्मिता जानी जाती हैं, जो न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि जिनकी पर्सनालिटी भी कहर ढाती है। हमेशा अपनी तरह से सुष्मिता ने काम किया है। दो बच्चे भी उन्होंने गोद ले रखे हैं, लेकिन शादी का उनका कोई इरादा अब तक नहीं दिख रहा।

एकता कपूर

एकता कपूर कितने ही टीवी सीरियल्स प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके सीरियल्स में प्यार से लेकर शादी और अलगाव तक सब देखने को मिलता है, लेकिन एकता कपूर अब तक कुंवारी हैं। शादी को लेकर एक बार उन्होंने कहा कि मुझे बोर नहीं होना है। मुझे अपना काम पसंद है। दोस्तों के साथ मस्ती करना मुझे पसंद है।

तब्बू

कितनी ही ब्लाॅकबस्टर फिल्में तब्बू अपने करियर में दे चुकी हैं। अब तक तब्बू के प्रशंसक उनकी शादी की राह देख रहे हैं। शादी को लेकर तब्बू एक बार कह चुकी हैं कि शादी का कोई मतलब मुझे समझ नहीं आता। फिर भी शादी, बच्चे और परिवार के लिए मैं तैयार हूं।

डिनो मारिया

बॉलीवुड अभिनेता  डिनो मारिया की उम्र कब की 40 पार कर चुकी है। बीच में बिपाशा बसु के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बिपाशा जॉन अब्राहम के साथ चली गईं। फिर लारा दत्ता के साथ डिनो मारिया के रिलेशनशिप के बारे में चर्चा होने लगी, मगर दोनों के भी रास्ते अलग हो गए। नंदिता महतानी के साथ डीनो मारिया की शादी की चर्चा 2016 में थी, मगर ऐसा हुआ नहीं।

राहुल खन्ना

राहुल खन्ना इतने हैंडसम है कि कोई भी लड़की आराम से उन पर फिदा हो जाए। फिर भी राहुल खन्ना की उम्र 45 भी पार कर गई है, लेकिन अब तक वे कुंवारे ही हैं और अब तक उनकी शादी की कोई चर्चा भी नहीं हो रही है। वैसे, उनके फैंस की लिस्ट अब भी बहुत लंबी है।

मनीष मल्होत्रा

बॉलीवुड के बड़े ही मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मनीष मल्होत्रा देखने में भी काफी हैंडसम हैं।।कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों की शादी के लिए उन्होंने ड्रेस डिजाइन की है, लेकिन अब तक मनीष मल्होत्रा की जिंदगी में खुद की शादी के लिए ड्रेस डिजाइन करने का मौका नहीं आया है।

अमीषा पटेल

फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं और फिल्म गदर से बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काट देने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भी अब तक कुंवारी ही हैं। अमीषा पटेल ने तो एक बार कहा भी था मेरे लिए एक लड़का ढूंढ दो। मैं शादी कर लूंगी।

तनीषा मुखर्जी

 

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी की उम्र भी 40 पार कर चुकी है, मगर अब तक वे कुंवारी हैं। तनीषा मुखर्जी उदय चोपड़ा और अरमान कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर पहले चर्चा में रह चुकी हैं, लेकिन अब तक तनिषा मुखर्जी को अपना जीवनसाथी नहीं मिला है।

दिव्या दत्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता, जिन्होंने कि भाग मिल्खा भाग में यादगार भूमिका निभाई है, वे भी अभी तक कुंवारी ही हैं। वैसे, वे शादी करना चाहती हैं। उन्होंने एक बार कहा भी था कि बस सही व्यक्ति मुझे मिल जाए तो मैं जरूर शादी कर लूंगी।

आशा पारेख

जीवन भर सिंगल रहने के बारे में आशा पारेख ने एक बार कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मुझे एक साथी की जरूरत है। दुनिया में हम अकेले ही आए हैं और अकेले ही जाना भी है। एक पति का होना आपके लिए बिल्कुल भी जरूरी नहीं है।

पढ़ें एकता कपूर ने शेयर किया स्मृति ईरानी के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का वीडियो, रैंप पर दिखा था ये अंदाज

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें।

Back to top button