Bollywood

अभिषेक बच्चन को जीजू कहती थीं करीना कपूर, इस वजह से करिश्मा से टूटी थी सगाई

उन दिनों करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन एक दूसरे को डेट करते थे।

दो दशक पहले अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। यानी करीना और अभिषेक ने अपने 2 दशक का फिल्मी सफर पूरा कर लिया। इस खास मौके पर करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर का पहला शॉट शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है। बता दें कि बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर के डेब्यू फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन हैं और बेबो उन्हें सेट पर एक खास नाम से बुलाती थीं। आइये जानते हैं आखिर करिश्मा, अभिषेक को किस नाम से बुलाती थीं…

बता दें कि करीना कपूर, अभिषेक बच्चन को सेट पर जीजू कहती थीं। जी हां, सही सुना आपने।  दरअसल, अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता की शादी करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे निखिल से हुई है। बताया जाता है कि श्वेता और निखिल की शादी के दौरान ही अभिषेक और करिश्मा कपूर एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। यही वजह है कि करीना अभिषेक को जीजू कहकर बुलाती थीं।

अभिषेक से सेट पर मिलने आती थीं करिश्मा

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब अभिषेक और करीना की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी की शूटिंग चल रही थी, तब अक्सर करिश्मा सेट पर अभिषेक से मिलने आया करती थीं। इस दौरान करीना भी वहीं सेट पर मौजूद होती थीं और वो अभिषेक को जीजू कहती थीं।

करीना कपूर और अभिषेक बच्चन

फिल्म रिफ्यूजी रिलीज होने के 2 साल बाद यानी साल 2002 में अमिताभ बच्चन ने अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान अमिताभ ने अभिषेक और करिश्मा के सगाई का ऐलान कर दिया था और इसके बाद दोनों की सगाई हुई, मगर दुर्भाग्य से 2 महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया।

इस वजह से टूटा रिश्ता

करिश्मा और अभिषेक बच्चन

सगाई टूटने का कारण कभी साफ नहीं हो सका और न ही दोनों परिवारों ने कभी खुलकर इस बारे में बात की। हालांकि इस रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार करिश्मा की मां बबीता कपूर को माना गया। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें सामने आईं कि बबीता अपनी बेटी करिश्मा कपूर की शादी एक स्ट्रगलिंग एक्टर से नहीं करना चाहती थीं। बता दें कि उस समय अभिषेक इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे, जबकि करिश्मा उस समय सुपरस्टार कही जाने लगीं थीं।

करीना और करिश्मा कपूर

अभिषेक ने भी अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा ‘आपकी पहली फिल्म हमेशा सबसे खास और प्यारी होती है, रिफ्यूजी भी इससे अलग नहीं थी। डेब्यू करने वाले को कुछ और नहीं चाहिए। जेपी साहब सबसे बेहतरीन टीचर थे, वे मेरे लिए देखभाल और मार्गदर्शन करने वाली ताकत रहे हैं।’

करीना कपूर और अभिषेक बच्चन

इसी के आगे अभिषेक लिखते हैं, पीछे मुड़कर देखना और बीते 20 सालों को गिनना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। किसी भी एक्टर के लिए फिल्म बनाने का मौका मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है और 20 साल तक इंडस्ट्री में टीके रहना भी किसी सपने के समान है। उन्होंने ये भी लिखा कि ये सब मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था।

मेरे परिवार की वजह से ही मेरा अस्तित्व है – अभिषेक बच्चन

अपने परिवार के बारे में अभिषेक लिखते हैं कि मेरे परिवार की वजह से ही मेरा अस्तित्व है। मरे परिवार को जब मेरी एक्टिंग अच्छी नहीं लगी तो उन्होंने मेरी आलोचना की और जब उन्हें मेरी परफॉर्मेंस अच्छी लगी तो खूब प्यार भी दिया। अभिषेक ने लिखा, मैं आज जहां कहीं भी हूं उन्हीं की वजह से हूं और जानता हूं कि जब मेरे परिवार वाले मुड़कर देखेंगे, तो मुझ पर जरूर गर्व करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

Time flies when you’re having fun! #RoadTo20 Today, 20 years ago JP Dutta’s Refugee released. Marking the introduction of yours truly and @kareenakapoorkhan into the world of films. Your first film is always most dear and special; Refugee was no different. An amazing experience! A newcomer could not have asked for anything else. JP sahab was the best teacher. Caring, nurturing and has since been an amazing guiding force for me. The entire cast and crew were so patient,supportive and encouraging. My love and respect for all of them is boundless. Thank you! It is a blessing and a privilege to be able to look back and recount the last 20 years. Any actor will tell you, getting to make a film is a huge honour. Surviving 20 yrs seems unimaginable. The best part is, I feel like I’m just getting started. I have so much more to prove. So much more to do and I can’t wait…. However, none of this would have been possible without my family! They have been my inspiration, my strength, my silent support and my “raison d”être”. They allowed me the freedom to figure out whatever I needed to without ever pressurising me, burdening me with expectation. They let me know when they didn’t like a performance and showered me with love when they did. I am because of them and I hope, some day whey they look back and reminisce they feel proud of me. But, now this is sounding like the end…. nowhere near it. Like I said, I’m just getting started. And “miles to go before I sleep”. Like the great Sinatra said- “ The record shows, I took the blows And did it my way!” #TakeTwo . . . Pic courtesy: @fifipewz

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


अभिषेक लिखते हैं कि इंडस्ट्री में इतनी लंबी यात्रा की सबसे खास बात ये है कि मुझे ऐसा महसूस होता है, जैसे अभी तो बस शुरूआत हुई है और आगे कितना कुछ करना बाकी है। अभिषेक लिखते हैं कि मुझे आगे बहुत दूर तक जाना  है।

अभिषेक बच्चन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक ने अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी में एक इंडियन एजेंट का रोल प्ले किया था। बतौर इंडियन एजेंट वे करीना कपूर के फैमिली को पाकिस्तान से भारत लाते हैं और इसी सफर में उन्हें करीना से प्यार हो जाता है।

Back to top button