अभिषेक बच्चन ने बताया फिल्मों में इंटिमेट सिन क्यों नहीं करते हैं, वजह जान कर आप भी कहेंगे वाह!
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने डिजिटल डेब्यू अमेजन प्राइम के ब्रीदः इन द शैडो को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिषेक बच्चन काफी समय से फिल्मों से दूर थे ऐसे में वेब सीरीज के जरिए वो एक बार फिर खुद की प्रतिभा साबित करने के लिए दर्शकों के सामने आ रहे हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने वेब सीरीज का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो इस वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं।
इस वजह से हाथ से निकली थीं फिल्में
एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि आराध्या का पिता बनने के बाद लाइफ में कुछ बदला या नहीं? इस पर अभिषेक ने बताया कि एक चीज काफी बदल गई है। इस बीच कुछ ऐसी फिल्में और सीन हैं जिन्हें करने में मैं काफी असहज हूं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिसमें मेरी बेटी असहज महसूस करे या जिसके बारे में वो मुझसे ये कहते हुए सवाल करे कि अरे ये क्या चल रहा है।
अभिषेक ने आगे कहा कि मैं इंटीमेट सीन करने में काफी असहज महसूस करता हूं। ऐसे में कोई भी फिल्म साइन करने से पहले मैं डॉयरेक्टर से पहले ही बोल देता हूं कि कोई बहुत इंटीमेट सीन हो तो मैं ये फिल्म नहीं कर पाउंगा। अगर वो कहते हैं कि बिना इस इंटीमेट सीन के फिल्म पूरी नहीं होगी तो मैं साफ कर देता हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। ये एक कारण है कि मेरे हाथ से कई फिल्में निकल गईं।
नेपोटिज्म पर बयां किया दर्द
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में करीना उनके अपोजिट थें। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई लेकिन अभिषेक को ज्यादा सफलता नहीं मिली। अभिषेक बच्चन ने फिल्म बंटी-बबली, धूम सीरीज, गुरु, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना, पा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसमें बंटी बबली एक ऐसी फिल्म थी जिसमें अभिषेक ने एकलौते हीरो के तौर पर सफलता पाई थी।
हाल ही में नेपोटिज्म का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आया है। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने भी अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया कि एक स्टार किड होते हुए भी इंडस्ट्री में उन्हें कितने लोगों ने रिजेक्ट किया है। कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पोस्ट शेयर किया था। वो इंस्टाग्राम पर एक ऐसी सीरीज चला रहे हैं जिसमें वो हर साल आयी अपनी फिल्मों और उससे जुड़ी कहानियों के बारे में खुलासा कर रहे हैं।
इसी में अभिषेक बच्चन ने 2009 को लेकर किए गए पोस्ट में बताया कि उन्होंने काम के लिए बहुत सारे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर के चक्कर लगाए थे, लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी काम नहीं बना। उन्हेने बताया कि 1998 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा एक साथ काम करने वाले थे। अभिषेक बच्चन ने कहा कि वो मुझे लेकर ‘समझौता एक्सप्रेस’ बनाना चाहते थे, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी हमें लॉन्च करने के लिए कोई नहीं मिला। तमाम प्रयासों के बाद भी समझौता एक्सप्रेस कभी नहीं बन पाई।
नरक की तरह बीते थे 4 साल
अभिषेक ने ये भी कहा कि मेरी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब चार साल तक मेरी एक भी फिल्म नहीं चली थी। वो दौर किसी नरक से कम नहीं था। हर किसी की अपनी एक जर्नी होती। हमें किसी की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए। हालांकि मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि ये भी करोड़ों लोगों के लिए सपने की तरह ही होता है। कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का मौका तो मिला। कई लोगों को तो एक फिल्म करने में पूरी जिंदगी घिस जाती है।
गौरतलब है कि बड़े पर्दे के बहुत से स्टार अब फिल्मों से हटकर वेब सीरीज में आ गए हैं। अभिषेक बच्चन भी काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा इस साल अक्टूबर में उनकी फिल्म ‘बिग बुल’ भी रिलीज होने वाली है। देखना होगा कि बॉलीवुड के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन को दर्शको का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।