Bollywood

कोरोना की जंग जित घर लौटी संध्या विंधनी की माँ, दीपिका सिंह हुई भावुक, कह दी यह बात

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus in India) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की संख्या 4 लाख 73 हजार से ऊपर जा पहुंची है. आलम ये है कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज और उनका परिवार भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहा है. अब ‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) को ही ले लीजिए. कुछ समय पहले दीपिका की माँ कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अब वे पूरी तरह ठीक हो गई है. ऐसे में दीपिका ने एक भावुक मैसेज साझा कर आभार व्यक्त किया है.

अगर आपको याद हो तो दीपिका ने माँ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार से मदद मांगी थी. तब उन्हें हॉस्पिटल में बेड मिलने में दिक्कत हो रही थी. जब उन का मेसेज वायरल हुआ तो उनकी माँ को हॉस्पिटल में बेड मिल गया था. और अब वे इलाज के बाद कोरोना नेगेटिव पाई गई है. बस यही वजह है कि उन्होंने अपनी इस पोस्ट में फैंस के साथ साथ दिल्ली सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है. वैसे दीपिका की टेंशन अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुई है. उनकी दादी अभी भी कोरोना वायरस से लड़ रही है. इसलिए उन्होंने उनकी सलामाती की दुआ मांगने के लिए अपने फैंस से आग्रह किया है.

कोरोना मुक्त हुई दीपिका की माँ

दीपिका ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर माँ और दादी की एक तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही वे लिखती हैं – मेरी माँ के जल्द स्वस्थ होने के लिए आपकी सहायता, मदद और प्रार्थना के लिए आप सभी को धन्यवाद. वे घर आ गई हैं और सुरक्षित हैं. आप सभी की शुक्रगुजार हूं, जो आप ने इस सफ़र में अपना बड़ा सहयोग दिया. दिल से शुक्रिया. अब मैं अपनी दादी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रही हूँ. वे कोरोना पॉजिटिव हैं और अभी भी हॉस्पिटल में है. कृपया अपनी दुआओं में उन्हें शामिल करें. वैसे तो इसके लिए शुक्रिया भी काफी नहीं है लेकिन मेरे पास और ओई बेहतर शब्द नहीं है. आप सभी की आभारी हूं.

दिल्ली कोरोना के मामले में, पूरे भारत में सब से बुरी स्थिति में

इसके साथ ही दीपिका ने एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में भी उन्होंने बाताया है कि उनकी माँ अब कोरोना से सुरक्षित है. इसके साथ ही उन्होंने सबको धन्यवाद कहा है.


बताते चलें कि दिल्ली में अभी तक कोरोना के 70,390 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे 2365 लोग कोरोना की वजह से मर चुके हैं. वहीं 41,437 कोरोना की जंग जित ठीक हो चुके हैं. एक तरह से दिल्ली कोरोना के मामले में, पूरे भारत में सब से बुरी स्थिति में है.

Back to top button