इस कपल ने शादी के पैसे बचाकर क्वारंटाइन सेंटर में दिया बेड, तो हनीमून के लिए जाएंगे कोविड सेंटर
क्वारंटाइन सेंटर में बेड्स देने के लिए इस कपल ने की कम पैसों में शादी, अब हनीमून में करेंगे मरीज़ों की सेवा
इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक है। भारत की बात करें, तो यहां महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य है। महराष्ट्र में भी मुंबई से अब तक सबसे अधिक कोरोना के केसेस सामने आए हैं। इसी बीच मुंबई में एक कपल ने अनूठी मिसाल पेश की है। कपल की शादी एक सादे समारोह में संपन्न हुई। सादगी से शादी करने के पीछे का कारण जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आइये जानते हैं, आखिर ऐसा क्या किया इस कपल ने…
दरअसल, कपल ने इसलिए सादगी से शादी की, ताकि पैसे बच जाएं। बता दें कि कपल ने अपने शादी से पैसे बचाकर 50 बेड खरीदकर एक क्वारंटाइन सेंटर को दान दे दिया। कपल ने अपनी शादी में सिर्फ खास लोगों को ही बुलाया था, ताकि शादी का समारोह ज्यादा बड़ा न हो और पैसे बच जाएं।
पैसे बचाने के लिए शादी समारोह को किया छोटा, शामिल हुए सिर्फ 22 लोग
मुंबई के वसई इलाके में रहने वाले एरिक लोबो (28) और मर्लिन टस्कैनो (27) दोनों हाल ही में एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधे। एरिक और मर्लिन की शादी कोरोना लॉकडाउन से पहले होने वाली थी, मगर अचानक से कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के कारण उन्होंने अपने प्लान में बदलाव कर दिया। दोनों की शादी में करीब 2 हजार लोग आने वाले थे, मगर उन्होंने अपने शादी समारोह को छोटा कर दिया, ताकि पैसे बच सकें।
दोनों ने शनिवार को वसई के सेंट गोनसालो चर्च में शादी की। इस समारोह में दोनों के परिवार वालों की ओर से सिर्फ 22 लोग ही मौजूद थे। एक सादे समारोह में दोनों की शादी हुई, यहां तक कि शाम का रिसेप्शन भी कैंसिल कर दिया गया। शादी समारोह और रिसेप्शन में जो पैसे खर्च होने वाले थे, उन पैसों से कपल ने सतपाला आइसोलेशन सेंटर को 50 बेड दान दे दिए। न सिर्फ बेड बल्कि गद्दा, तकिया और चादरें भी दान की। और जो पैसे बच गए, उन पैसों से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर दान किया।
दुल्हे ने शादी में किराए पर लेकर गाउन पहना
Maharashtra: Eric & Merlin, a couple from Vasai, Mumbai donated 50 beds to a quarantine centre on their wedding day. #COVID19 (23.06.20) pic.twitter.com/n5F8MuODSQ
— ANI (@ANI) June 23, 2020
मर्लिन कहते हैं कि इस कोरोना महामारी में अस्पतालों को बेड्स की जरूरत है। हम लोगों को खुशी है कि अपनी शादी के पैसों को बचाकर हम मरीजों के काम आ सके। खास बात ये है कि दोनों एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का संचालन करते हैं, यही वजह है कि दोनों ने इतने कम पैसों में शादी कर ली। बता दें कि दोनों ने कोई प्री वेडिंग फंक्शन भी नहीं किया। इसके अलावा शादी में जो लोग आए थे, उनसे गिफ्ट्स भी नहीं लिए गए। यहां तक कि दुल्हे मर्लिन ने गाउन भी नहीं खरीदा था, बल्कि किराए पर लेकर पहना था।
मर्लिन ने बताया कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए क्म्युनिटी किचन और ट्रेन की व्यवस्था की थी। मर्लिन ने प्रवासी मजदूरों का भरसक सहयोग किया था। इसके बाद भी जब सहयोग की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने अपनी शादी में कम खर्च किए और मजदूरों को दान कर दिया।
कोविड केयर सेंटर में करेंगे मरीजों की देखभाल
कपल ने बताया कि उन्होंने अपनी हनीमून भी कैंसिल कर दी है। अब वो हनीमून पर जाने की बजाए कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल करने का काम करेंगे। बता दें कि एरिक और मर्लिन को स्थानी विधायक क्षितिज ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।