परिवार वाले नहीं चाहते थे की कभी फिल्मों में कामकारेण करिश्मा कपूर? एक्ट्रेस ने बतायी सच्चाई..
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर को कौन नहीं जानता, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था, 25 जून को यह अपना जन्मदिन मना रही है, करिश्मा कपूर अत्यंत सुंदर और प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है, इनकी शानदार प्रतिभा और सुंदरता का प्रकाश बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग ही देखने को मिलता है, हिंदी फिल्म जगत में इनका जाना-माना नाम है, इनका पूरा खानदान ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है, अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म “प्रेम कैदी” से की थी, लेकिन इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित रही थी, लेकिन इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लंबा समय गुजारा है, लेकिन इनके बारे में एक समय ऐसा कहा जाता था कि यह अपने परिवार वालों की मर्जी के बिना ही अभिनेत्री बनी थी, आखिर इस बात के पीछे कितनी सच्चाई है? यह बात कहां तक सही साबित होती है, इस बारे में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने खुद बताया है।
जैसा कि आप लोग जानते हैं पूरा कपूर खानदान ही फिल्मों में कहीं ना कहीं से जुड़ा हुआ है, ऐसा बताया जाता है कि कपूर खानदान की लड़कियों को फिल्मों में काम करने के लिए कभी भी प्रोत्साहित नहीं किया गया है, भले ही राज कपूर की पोतियो अभिनेत्री करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने फिल्मों में काम किया है और उन्होंने इस इंडस्ट्री में अच्छा खासा मुकाम भी प्राप्त किया है, लेकिन कथित तौर पर ऐसा बताया जाता है कि इनके पिता रणधीर कपूर की इसमें बिल्कुल भी रजामंदी नहीं थी, अपनी बेटियों को फिल्मों में आने के फैसले को लेकर पिता रणधीर कपूर बिल्कुल भी राजी नहीं थे।
लोगो की धारणा को गलत ठहराते हुए अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने इस सच्चाई के ऊपर से पर्दा हटाया था, उन्होंने कहा था कि “कपूर परिवार की लड़कियों को फिल्मों में काम करने की कभी भी मनाही नहीं थी, मेरे दादा राज कपूर जी ने और मेरे माता-पिता ने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया है, और यह हमें सिखाया कि किसी भी क्षेत्र में जाओ, कड़ी मेहनत और लगन से काम करो” लोगों के मन में जो धारणा है वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है, आपको बता दें कि फिल्म “डेंजरस इश्क” के प्रमोशन पर जब करिश्मा कपूर गई थी तब उन्होंने कहा था कि “मेरी मां बबीता और चाची यानी दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह ने विवाह के पश्चात फिल्मों में काम करना अगर बंद किया था’ तो यह उनका खुद का फैसला था’ कभी भी कपूर परिवार ने उनके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाला था”।
अगर हम अभिनेत्री करिश्मा कपूर के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, हम साथ साथ हैं, साजन चले ससुराल, बीवी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं जो लोगों के जेहन में आज भी याद है।