कब्रिस्तान में एक रात गुजारना चाहते थे सुशांत सिंह, बोलते थे- मुझे अच्छा लगता है जब मैं बुरी..
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने हर किसी को हिला दिया है. लोग अभी तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है. उनके जाने के बाद से सुशांत के कई पुराने विडियोज और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमे से उनका 2018 का एक पोस्ट इन दिनों सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस पोस्ट में सुशांत कब्रिस्तान में एक रात गुजारने का जिक्र करते हैं.
बना रखी थी सपनों की लिस्ट
सुशांत ने एक डायरी में अपने हाथों से ख्वाबों की एक लिस्ट बनाई थी. इसमें उनके 150 सपने थे. मसलन लिस्ट में उनका पहला सपना प्लेन उड़ाने का था. जो कि उन्होंने पूरा भी किया. इसी तरह 6वें नंबर का सपना कब्रिस्तान में एक रात गुजारने का था. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को एक पोस्ट के माध्यम से दी थी. यह पोस्ट उन्होंने 2018 में की थी, जो अब एक बार फिर से वायरल हो रही है.
बर्थडे पर कब्रिस्तान जाना चाहते थे
अपनी इस पोस्ट में सुशांत ने लिखा था – “एक महीने बाद मेरा बर्थडे वीक है, और मैंने उसके लिए ये सपना फिक्स कर लिया है. मुझे अच्छा लगता है जब मैं बहुत बुरी तरह से डर जाता हूं. ड्रीम नंबर 6/150, कब्रिस्तान में एक रात अकेले गुजारना.” इसके साथ ही वे हेशटैग में लिखते हैं ‘डर का सामना करना’, ‘अपने सपनों को जीना.’ अब सुशांत ने बाद में अपना ये सपना पूरा किया था या नही इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
मौत से लगता था डर
हाल ही में सुशांत का एक पुराना विडियो भी वायरल हुआ था जिसमे वे बताते हैं कि उन्हें मौत से डर लगता है. दरअसल एक इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता है कि आपको किस चीज से सबसे अधिक डर लगता है? तो इस पर सुशांत जवाब देते हुए कहते हैं ‘पता नहीं, शायद मौत से.’ इसके बाद सुशांत कहते हैं ‘ऐसा इसलिए क्योंकि 3 घंटे की नींद में मुझे यह नहीं पता होता कि मैं कौन हूं. ये न पता होना कि आप कौन है थोड़ा डरावना होता है. शायद ऐसा तब होता है जब आप मरते हैं.’ यह कहने के बाद सुशांत हंसने लगते हैं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. बस उनकी चार पांच डायरियां और डिप्रेशन की गोलियां मिली थी. बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. वे इसका एक मनोचिकित्सक से इलाज भी ले रहे थे. पुलिस उस मनोचिकित्सक से भी पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा उनके करीबी दोस्तों, नौकरों और अन्य लोगों से जानकारी हासिल की जा रही है.
कुछ लोग इसे सुसाइड केस न मानते हुए एक मर्डर मान रहे हैं. उनकी मांग है कि इस मामले में सीबीआई जांच हो. हालाँकि इस केस की सच्चाई हमें आने वाले दिनों में ही पता लग सकेगी.