Bollywood

क्या सुशांत सिंह राजपूत के जाने के ग़म में उन का प्यारा डॉगी फज भी चल बसा? जानिये क्या है सचाई

बॉलीवुड के उभरते सितारे और युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की दोपहर अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत के यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से हर कोई सदमे में है। सब ये जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुशांत ने अपनी जान दे दी? उनके कई फैंस तो अब भी सुशांत के लौट आने का इंतजार कर रहे है, मगर सच्चाई ये है कि सुशांत को इस दुनिया से गए एक हफ्ता बीत चुका है। अब इस दुनिया में उनसे जुड़ी यादें ही शेष रह गई हैं।

इसी बीच सुशांत के पालतू डॉगी जिसका नाम फज था। उससे जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस खबर में कहा जा रहा है कि अपने मालिक सुशांत की याद में फज ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। खाना-पीना न करने से फज की मौत की खबर भी आजकल हवाई हो रही है। अब इस नए खबर ने फिर से सभी को झकझोर कर रख दिया, लेकिन ये जानना जरूरी है कि क्या सच में सुशांत के डॉगी फज की मौत हो चुकी है? आइये जानते हैं, आखिर क्या है सच्चाई…

सुशांत के डॉगी की मौत की खबर हुई वायरल

सुशांत सिंह राजपूत

दरअसल सुशांत के मौत के बाद उनके डॉगी फज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में फज और सुशांत सिंह को एकसाथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। कुछ तस्वीरों को शेयर करके ये दावा किया जा रहा है कि फज मालिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से काफी टूट गया है। ये भी कहा जा रहा है कि फज अब कुछ खाता-पीता नहीं है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मोबाइल पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को देखकर फज गुमसुम बैठा है। इतना ही नहीं उसके आंखों में आंसू भी हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और दावा किया गया कि फज ने खाना-पीना छोड़ दिया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

जानिए सच्चाई

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका डॉगी काफी उदास है और सदमे में है, मगर इन दिनों उसके भी मौत की खबर सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही है। इस खबर के बाद सुशांत के करीबी सूत्रों ने बताया कि ये खबर बिल्कुल झूठी है। उन्होंने कहा कि फज उदास जरूर है, मगर उसकी मौत नहीं हुई है।

सुशांत के करीबी लोगों ने इस खबर को पूरी तरह से झूठा और बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि फज के अलावा सुशांत के दूसरे 4 कुत्ते भी बिल्कुल स्वस्थ हैं।

फज को बहुत प्यार करते थे सुशांत


बता दें कि सुशांत अपने डॉगी से बहुत प्यार करते थे। वे अक्सर अपने डॉगी फज के साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करते रहते थे। सुशांत ने फज के साथ का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

Back to top button