अपने नाम में बाप का सरनेम तक लगना गंवारा न था, जानिये क्यों एक बेटा अपने बाप से करता था नफरत
राज बब्बर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक के सबसे जाने-माने और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक रहे हैं। उनकी कई फिल्में जैसे कि निकाह, मजदूर, प्रेम गीत, आज की आवाज, उमरांव जान, अगर तुम ना होते, मेहंदी, हकीकत और सलमा यादगार बन गई हैं। राजनीति में भी उन्होंने 1989 में अपने कदम रखे थे और इस क्षेत्र में भी उन्होंने नए मुकाम हासिल किए।
वर्तमान में राज बब्बर कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उन्होंने बड़ी सुर्खियां बटोरी हैं। आपको शायद नहीं मालूम होगा कि राज बब्बर ने दो शादियां की थीं। अपने बेटे प्रतीक बब्बर से उनके रिश्ते कड़वाहट भरे रहे थे। यहां तक कि बेटे की शादी में भी राज बब्बर शामिल नहीं हो पाए थे। नफरत प्रतीक बब्बर अपने पिता से इस कदर करते थे कि उन्होंने अपने नाम से बब्बर सरनेम तक हटा लिया था। हालांकि, बाद में इन दोनों के रिश्ते ठीक हो गए।
नादिरा से की थी पहली शादी
नादिरा से राज बब्बर की पहली शादी हुई थी। यह वह वक्त था जब फिल्म इंडस्ट्री में राज बब्बर संघर्ष कर रहे थे। उसी दौरान उनकी जिंदगी में नादिरा का आगमन हुआ। राज बब्बर नादिरा को अपना दिल दे बैठे। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और 1975 में दोनों ने शादी रचा ली।
स्मिता पाटिल से दूसरी शादी
रिश्ता दोनों का बढ़िया चल रहा था, लेकिन 1984 में फिल्म आज की आवाज के दौरान स्मिता पाटिल राज बब्बर को अपना दिल दे बैठे थे। स्मिता पाटिल के प्यार में राज बब्बर इस कदर डूबे कि नादिरा को छोड़कर उन्होंने उनके साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया और 1986 में स्मिता पाटिल से शादी करके उनके साथ अपना घर बसा लिया।
नादिरा के पास लौट आए
स्मिता पाटिल ने शादी के एक साल के अंदर ही एक बेटे को जन्म दे दिया, जिसका नाम दोनों ने मिलकर प्रतीक रखा। दुर्भाग्य से प्रतीक को जन्म देने के केवल 2 सप्ताह के बाद 13 दिसंबर, 1960 को स्मिता पाटिल की मौत हो गई, जिसके बाद अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास राज बब्बर लौट गए। इन दोनों की दो संतान जूही और आर्य हैं।
बाप-बेटे के बीच नफरत की खाई
प्रतीक बब्बर राज बब्बर को अपनी मां स्मिता पाटिल की मौत का जिम्मेदार मानते रहे। उनका मानना था कि अंतिम वक्त में मां के साथ राज बब्बर रहकर उन्हें बचा सकते थे। यही वजह रही कि पिता राज बब्बर से वे नफरत करते रहे और अपनी मां की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार मानते रहे। राज बब्बर का सरनेम लगाना तक उन्हें गंवारा नहीं था। हालांकि, जैसे-जैसे वक्त बीता, बाप-बेटे के बीच की दूरियां खत्म होती गईं। दोनों के संबंध भी सुधर गए।
बीते 21 जून को फादर्स डे के अवसर पर पिता राज बब्बर को किस करते हुए प्रतीक बब्बर ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडया में पोस्ट की थी और उसका एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा था। बॉलीवुड में प्रतीक अब तक इसक, एक दीवाना था, मित्रों और मुल्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में भी प्रतीक बब्बर को देखा गया था।
पढ़ें सुशांत के निधन से दुखी इस बॉलीवुड सिंगर ने लिया बड़ा फैसला, बोलीं- नहीं गाउंगीं बॉलीवुड के गाने