Bollywood

ये हैं फिल्म जगत के 9 सबसे महंगे तलाक, मलाइका-अमृता को तलाक के बदले मिली थी मोटी रकम

फिल्म इंडस्ट्री में तलाक होने पर अभिनेताओं को भारी भरकम रकम चुकानी पड़ती है।

पिछले दिनों कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर सेलेब्स के किस्से, कहानियां, फोटोज, वीडियोज खूब वायरल हुए और ये सिलसिला अभी तक जारी है। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच हुए महंगे तलाक के कुछ किस्से वायरल हो रहे हैं। आइये जानते हैं, किन बॉलीवुड कपल्स का हुआ था सबसे महंगा तलाक…

सैफ अली खान – अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ और अमृता की शादी ने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उससे ज्यादा तलाक ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। सैफ और अमृता का रिश्ता 13 सालों तक चला। तलाक के बाद हुए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि तलाक के दौरान 5 करोड़ रूपए देना तय हुआ था। इसमें से मैं 2.5 करोड़ रूपए दे चुका हूं। सैफ ने बताया कि मैं इब्राहिम और सारा की देखभाल के लिए हर महीने 1 लाख रूपए देता हूं।

मलाइका अरोड़ा – अरबाज खान

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक भी काफी महंगे तलाक में गिना जाता है। मलाइका ने अरबाज से तलाक के एवज में 10 करोड़ रूपए की मांग की थी। बताया जाता है कि मलाइका इससे कम में मानने को तैयार ही नहीं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अरबाज ने मलाइका को 10 के जगह 15 करोड़ रूपए दिए थे।

करिश्मा कपूर – संजय कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

बॉलीवुड के गुजरे जमाने की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने शादी के 11 साल बाद साल 2016 में अपने पति संजय कपूर से तलाक ले लिया। तलाक के दौरान दोनों के बीच 14 करोड़ रूपए का एग्रीमेंट साइन हुआ था। इसी के तहत संजय कपूर हर महीने करिश्मा कपूर को 10 लाख रूपए देते हैं। करिश्मा ये पैसे अपने बच्चों की देखभाल में खर्च करती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तलाक के बाद संजय ने करिश्मा को एक बंगला भी दिया था।

सुजैन – ऋतिक

सुजैन और ऋतिक रोशन

ऋतिक और सुजैन का तलाक बॉलीवुड के सबसे चर्चित और महंगे तलाक में से एक है। साल 2000 में दोनों की शादी हुई थी और 13 साल बाद दोनों के आपसी झगड़े के कारण तलाक हो गया। तलाक के एवज में सुजैन ने काफी बड़ी रकम की मांग की थी। खबर ये उड़ी थी कि सुजैन ने ऋतिक से 400 करोड़ रूपए मांगे हैं और ऋतिक ने सुजैन को 380 करोड़ रूपए दिए। बाद में ऋतिक ने ट्वीट करते हुए बताया कि ये खबर सरासर गलत है।

आदित्य चोपड़ा –  पायल खन्ना

आदित्य चोपड़ा और  पायल खन्ना

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की शादी साल 2001 में पायल खन्ना से हुई थी। इसके 8 साल बाद साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के एलिमनी के तौर पर आदित्य ने पायल खन्ना को 50 करोड़ रूपए की राशि अदा की थी।

संजय दत्त –  रिया पिल्लई

संजय दत्त और रिया पिल्लई

संजय दत्त ने दूसरी शादी साल 1998 में रिया पिल्लई के साथ की। इसके बाद साल 2005 दोंनो का तलाक हो गया। तलाक के बाद मीडिया में ये खबरें चली थीं कि संजय ने रिया को मुआवजे के तौर पर 4 करोड़ रूपए, एक महंगी कार और एक सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट दिया था।

प्रभुदेवा – रामलता

प्रभुदेवा – रामलता

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों में से एक प्रभुदेवा ने साल 2011 में अपनी पत्नी रामलता को तलाक दे दिया। तलाक के लिए प्रभुदेवा ने रामलता को 20 से 25 करोड़ की प्रॉपर्टी दी थी, 2 मंहगी गाड़ियां और 10 लाख रूपए दिए थे।

आमिर खान – रीना दत्ता

आमिर खान और रीना दत्ता

आमिर खान ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की, लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और झगड़े के कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। आखिरकार साल 2002 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया, मगर आमिर को ये तलाक काफी महंगा पड़ा। आमिर ने मुआवजे के तौर पर रीना दत्ता को भारी भरकम रकम दिया था।

फरहान – अधुना

फरहान और अधुना

फरहान और अधुना ने 16 सालों तक एक दूसरे का साथ निभाया, इसके बाद जब दोनों एक दूसरे से अलग हुए तो हर कोई हैरान था। मगर, फरहान को ये तलाक काफी भारी पड़ा। तलाक के बाद सैटलमेंट के लिए अधुना को मुबंई के सबसे मंहगे इलाके बैंडस्टैंड में मौजूद करोड़ों का बंगला देना पड़ा। इसके अलावा फरहान ने एक भारी रकम भी चुकाई थी।

Back to top button