Bollywood

जब ‘धोनी’ बने सुशांत के लिए कैटरीना ने कह दी थी ऐसी बात, सुनकर हक्के-बक्के रह गए थे सुशांत

कैटरीना सुशांत के साथ फिल्म पानी में कास्ट होने वाली थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया

सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी बातें लगातार हमारे सामने आ रही हैं। उनका परिवार सदमें में हैं और फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहें। सुशांत के जाने के बाद से उनके कई पोस्ट और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसे देखकर फैंस कभी हैरान हो जा रहे हैं तो कभी गमगीन। हाल ही में कैटरीना कैफ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएसधोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ के बारे में बता रही हैं।

जब सुशांत की फैन हो गईं थीं कैटरीना

आपको बता दें कि ये वीडियो करीब 4 साल पुराना है। इस वीडियो में दिख रहा है कि लाइव चैट सेशन के दौरान कैटरीना से एक फैन ने पूछा- हाल फिलहाल किस कलाकार का अभिनय आपको पसंद आया। इसके जवाब में कैटरीना ने सुशांत का नाम लिया। कैटरीना का ये वीडियो 2016 का है जब फिल्म ‘एमएस धोनी’ रिलीज हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

Katrina Kaif was among those least good human beings who praised #sushanthsinghrajput she was not even a friend of Sushant she just knew him by watching his movies Katrina only recommended Sushant’s name to Gattu Kapoor and Gattu Kapoor approached him for Fitoor but Sushant rejected the offer as he was having date issues with other movies, so please stop judging and misunderstanding Katrina Kaif because she’s Karan Johar’s friend and Salman Khan’s ex she just dated Salman Khan and their dating ended up way back in 2008 he neither produced or gave her movies neither he launched her Katrina Kaif have also went through the same rascism which Sushant went through Katrina is neutral to everyone in the industry and she has to be otherwise Mafias will ruin her career also so please stop misunderstanding Katrina Kaif just because she is Salman Khan’s ex and a friend of Karan Johar . . . . #katrinakaif #katrina #itskaytobeyou #kaybykatrina #kayxnykaa #kat #katrinakaifvideos #katrinakaiffans #kaif #katrinakaifsongs #katrinakaifmovies #katholics #indiasfirstfemalesuperhero #phonebhoot #boycottsalmankhan #boycottkaranjohar #justiceforsushantsinghrajput #sushantsinghrajput

A post shared by SOORYAVANSHI soon (@katrinakaifkingdom) on


इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा था कि धोनी हाल ही मे रिलीज हुई है। मुझे लगता है कि सुशांत ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है। मैं अपने दोस्त गट्टू (अभिषेक कपूर) से मिली थी जिन्होंने मेरी फिल्म ‘फितूर’ का डॉयरेक्ट की थी। उन्हें भी सुशांत को काफी पसंद किया था। ‘फितूर’ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। इसके बाद अभिषेक ने ही सुशांत को फिल्म ‘काय पो छे’ में लिया था।

कैट को सुशांत ने कहा था शुक्रिया

इसके बाद जब एक अवॉर्ड फंक्शन में सुशांत पहुंचे तो पत्रकारों ने उन्हें कैटरीना के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि कैटरीना को धोनी में उनका काम पसंद आया था। ये सुनकर सुशांत भी हैरान रह गए थे। उन्होंने पत्रकारों के जरिए कैटरीना का शुक्रिया किया था। बता दें कि कैटरीना और सुशांत कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आ पाए। खबर थी कि  दोनों फिल्म ‘पानी’ में साथ नजर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह के निधन के बाद से स्टार्स से जुड़े उनके कई वीडियो सामने आ रहे हैं। अभी तक कृतिका और दीपिका के भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें वो लोग सुशांत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। यहां तक की कॉफी विद करण शो में जब कई एक्टर्स सुशांत को पहचानने से इनकार कर चुके थे या उन्हें पीछे कर देते थे तो वहीं फरहान अख्तर, इमरान हाशमी, कृति सेनन जैसे  कलाकार भी थे जिन्होंने सुशांत को सबसे बेहतरीन कलाकार बताया था।

डिप्रेशन ने ले ली सुशांत की जान

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी। उनकी मौत ने पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। जहां उनका परिवार अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है तो वहीं बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है।

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को छिछोरे के बाद से 7 फिल्में मिली थीं, लेकिन 6 फिल्में छीन ली गई थीँ। इसी के चलते सुशांत डिप्रेशन में आ गए थे। वहीं रिया चक्रवर्ती से अफेयर की खबरों को भी सुशांत के डिप्रेशन का जिम्मेदार बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच हो रही है, लेकिन सबसे सच ये है कि सुशांत हमेशा के लिए हमारे बीच से चले गए और अब सिर्फ उनकी यादें हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

Back to top button