सोनम कपूर बोली ‘स्टार किड होना मेरे कर्मों का फल है’, लोगों ने जमकर लगाई क्लास
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर एक बहस छिड़ गई. इसके बाद बॉलीवुड के स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा. एक आउटसाइडर को फिल्म इंडस्ट्री में फेयर चांस ना देने के लिए बॉलीवुड को टारगेट किया गया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो भी आए जब इन स्टार किड्स ने आउटसाइडर एक्टर्स का मजाक उड़ाया या उन्हें पहचानने तक से इंकार कर दिया.
ऐसा ही एक विडियो अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का भी वायरल हुआ. ये विडियो करण जोहर के टॉक शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ का था जिसमे सोनम सुशांत सिंह राजपूत को पहचानने से भी इंकार कर देती है. इसके बाद कई लोगों ने सोनम कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. उन्हें ये भी कहा गया कि यदि वे अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी न होती तो इंडस्ट्री में इतना नाम भी नही कमा पाती. इसके बाद सोनम ने कुछ कमेंट्स के स्क्रीन शॉट शेयर किये थे. उन्होंने ऐसे कमेंट्स को बढ़ावा देने वाली मीडिया और लोगों को लताड़ लगाई थी.
I encourage you guys to see my comment section. And I’m sure you don’t hope that the same comes your way. I hope your parents don’t have to see this sort of this stuff. pic.twitter.com/dmvI3xOKVd
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
अनिल कपूर की बेटी होना मेरा ‘कर्म’ है
ऑनलाइन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सोनम ने एक ट्वीट किया था जिसमे वे बताती हैं कि उन्हें अनिल कपूर की बेटी होने पर गर्व है. आज जो भी सुविधाएं उन्हें मिल रही है ये उनके पिछले जन्मों के अच्छे कर्म का नतीजा है. सोनम ट्वीट कर लिखती है – “हाँ मैं अपने पिता की बेटी हूं, हाँ मैं आज जिस मुकाम पर हूं उन्हीं की बदौलत हूं. मुझे जो भी सुविधाएं मिली है वे उन्हीं की देन है. ये कोई अपमान की बात नहीं है. यह सुविधाएं देने के लिए मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है. और ये मेरे कर्मों का नतीजा है कि मेरा जन्म कहां होता है और किसके यहां होता है. मुझे इस पर गर्व है.”
Today on Father’s Day id like to say one more thing, yes I’m my fathers daughter and yes I am here because of him and yes I’m privileged. That’s not an insult, my father has worked very hard to give me all of this. And it is my karma where I’m born and to whom I’m born. I’m proud
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
लोगों ने ली सोनम की क्लास
सोनम की इस ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी. उन्होंने सोनम से सवाल पूछा कि फिर तुम्हारें लॉजिक से जो लोग गरीब घर पैदा हुए हैं उन्होंने पिछले जन्म में बुरे कर्म किए हैं? गरीब परिवार के बच्चों के पेरेंट्स भी कड़ी मेहनत करते हैं. क्या तुम्हें नहीं लगता कि ये सुविधाएं हमें अपने कर्म और मेहनत के आधार पर कमाना चाहिए न कि माता पिता के बलबूते पर.
So you may be surprised to know the poor man too works v hard for his child. Why is his child deprived of privileges? Surely you dont mean one is ‘born poor because of ‘bad karma’ ?? and dont u think privileges shd b earned by ur own karma than the parents’?
— Richa Lakhera (@RICHA_LAKHERA) June 21, 2020
एक यूजर ने सोनम को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी साशा का उदहारण दिया. जो गर्मी की छुट्टी में एक रेस्तरां में काम करती थी.
That’s the difference between thinking of literate and illiterate #SonamKapoor saying proudly she is privileged& It’s karma where she’s born.
Where US first daughter Sasha Obama is working at a restaurant during her summer break is inspiring.
#FakeStar pic.twitter.com/r7fxFRu6Hz— shaurya trivedi (@shauryatrivedi5) June 22, 2020
समस्यां किसी बड़े आदमी की बेटी होना नहीं है, बल्कि इंडस्ट्री को अपनी जागीर समझ लेना और जाने अंजाने में नए टेलेंट का उपहास उड़ाना या उन्हें मौका न देना है.
The problem is not about you being proud daughter of a respected man. The problem is lobbying in the industry, knowingly or unknowingly, where media plays a huge role as well and to some extent the audience too. We make poor choices sometimes and choose name over talent..sorry
— P@J@ (@parthjuneja89) June 21, 2020
वैसे सोनम के इस ट्वीट पर आपकी क्या राय है?