बच्ची को स्तन से दूध पिलाते हुए सो गई माँ, जब उठी तो बेबी की हालत देख फूट-फूट रोने लगी
माँ बनना एक बहुत ही प्यारा अहसास होता है. लेकिन इसके साथ ही आपके ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियां आ जाती है. नवजात शिशु बहुत नाजुक होता है. ऐसे में उसका हर पल अच्छे से ख्याल रखना पड़ता है. जरा सी एक गलती या लापरवाही आपके बच्चे की जान भी ले सकती है. अब उदहारण के लिए यूके में रहने वाली शैनन माउन्ड का किस्सा ही ले लीजिए. शैनन महज 18 वर्ष की उम्र में ही माँ बन गई थी. उन्हें अपनी बेटी से बहुत प्यार था. वर्तमान में वे 20 वर्ष की है. हाल ही में उन्होंने दुसरे पेरेंट्स से अपनी लाइफ का दो साल पुराना एक किस्सा शेयर किया. इस माँ दर्द सुन यक़ीनन आपकी आँखें भी नम हो जाएगी.
17 की उम्र में हो गई थी गर्भवती
शैनन बताती है कि जब वे 17 की थी तब उन्हें अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली थी. इतनी कम उम्र में सिंगल पेरेंट बनना शैनन के लिए आसान नहीं था. उन्हें डर भी लग रहा था, लेकिन उनकी माँ ने पूरा सपोर्ट किया. इसके बाद 2018 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. उन्होंने अपनी लाडली का नाम ‘लीला रे’ रखा.
छाती से दूध पिलाते समय लगी नींद
कम उम्र में माँ बनने से शैनन के ऊपर अचानक बहुत सी जिम्मेदारियां आ गई. वैसे तो वे इन्हें निभाने की पूरी कोशिश करती थी लेकिन एक छोटी सी गलती ने उनकी जिंदगी में दुख घोल दिया. दरअसल जुलाई 2018 में जब शैनन रात में अपनी बच्ची को स्तनपान करवा रही थी तो उसकी अचानक नींद लग गई.
दम घुटने से हुई बच्ची की मौत
शैनन अपनी बच्ची को छाती से लगा दूध पिला रही थी और ऐसे ही सो भी गई. फिर सुबह जब वे उठी तो बच्चा का पीला शरीर और नीले होठ देख चींख पड़ी. उन्हें अहसास हुआ कि रात को दूध पिलाते समय उनके सो जाने की वजह से बच्ची का दम घुट गया. वो सांस नहीं ले पाई और नन्हीं सी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गई.
बच्चे को दूध पिलाते समय न सोएं
एक छोटी सी गलती की वजह से बच्ची को खो देने का दुख आज भी शैनन के दिल में ताजा है. ऊपर से तब लोगों ने बच्ची की मौत के लिए उसे ताने मारने शुरू कर दिए थे. वे उन्हें बेबी किलर कहकर पुकारते थे. इस चीज ने उनकी तकलीफ और भी बढ़ा दी थी. अब इस घटना के दो साल बाद शैनन ने अपनी स्टोरी सभी से साझा की है. उनका मकसद है कि ये कहानी सुन दुसरे पेरेंट्स सतर्क हो जाए. इस तरह की गलती ना करें. शैनन ने सभी से विनती भी करी कि आप अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए न सोएं.
इस तरह की दुर्घटना कभी भी और किसी के साथ भी हो सकती है. इसलिए बेहतर यही होगा कि जब तक आपका बच्चा स्तनपान कर रहा है तब तक आप जागे रहे. इसके अलावा बाकी समय सोते हुए भी इस बात का ख्याल रखे कि आप ऐसी पोजीशन में ना हो कि अंजाने में बच्चे का दम घुट जाए. कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों साथ शेयर करें.