सुशांत सिंह राजपूत को याद कर संजना संघी हुईं इमोशनल, कहा- झूठ बोल रहे हैं लोग कि…
हमेशा हंसते और खिलखिलाते हुए नजर आने वाले, हमेशा लोगों को जिंदगी जीने की प्रेरणा देने वाले, हमेशा दूसरों की ओर मदद का हाथ बढ़ाने वाले और हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए कोई-न-कोई खास संदेश देने वाले बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक सुशांत सिंह राजपूत जब से इस दुनिया से मुंह मोड़ कर गए हैं, तब से उनकी यादों के सागर में गम में सराबोर होकर उनके करीबी डुबकी लगा रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत को उनके करीबी याद कर रहे हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज होनी अभी बाकी है। इस फिल्म के जरिए संजना संघी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सुशांत की इस फिल्म में को-एक्टर रहीं संजना संघी को भी सुशांत की मौत के बाद गहरा सदमा लगा है। उन्होंने एक बड़ा ही इमोशनल पोस्ट लिखा है।
संजना संघी ने अपने पोस्ट में लिखा
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर संजना संघी ने साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग जो यह कह रहे हैं कि समय घाव को भर देगा, वे दरअसल झूठ बोल रहे हैं। घाव और ताजा हो रहे हैं। घाव से खून भी बह रहा है। हमेशा के लिए अब वे पल केवल यादें ही बनकर रह जाएंगे। एक साथ हम हंसे थे, लेकिन अब फिर से ऐसा कभी नहीं हो पायेगा।
अपने इस पोस्ट में संजना ने यह भी लिखा है कि एक सवाल ऐसा है, जिसका जवाब नहीं मिलने वाला। अविश्वास तो ऐसा है जो केवल बढ़ता ही जाता है। इन घावों में एक फिल्म भी शामिल है। वास्तव में यह एक गिफ्ट है, जिसे हर किसी को देखना अभी बाकी है। हमारे देश के बच्चों, उनके लिए शिक्षा, उनके सपने, उनके लिए योजनाएं और उनकी इच्छाएं हैं, जो कि पूरी होने वाली हैं।
‘मैं करूंगी उन्हें पूरा’
बड़े ही भावुक अंदाज में संजना संघी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आपकी जितनी भी ये इच्छाएं रह गई हैं, आपके जो सपने रह गए हैं, उन्हें मैं हर हाल में पूरा करूंगी जैसा कि आप मुझे हमेशा करने के लिए कहते थे। वादा किया था आपने कि हम सभी लोग मिलकर इसके लिए काम करने वाले हैं।
ट्विटर पर छिड़ी है मुहिम
बता दें कि जब से सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है, उसके बाद से मामला बहुत ही गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया में बहुत से जाने-माने सेलिब्रिटीज के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ट्विटर पर तो इनके खिलाफ एक मुहिम ही छेड़ दी गई है। सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे इन्हें ही जिम्मेवार ठहराया जा रहा है।
सोशल मीडिया में विशेष रूप से करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट और एकता कपूर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत भी इस नेपोटिज्म के ही शिकार हो गए और इसी कारण से उन्होंने इतना घातक कदम उठा लिया।
पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत दोनों हाथों से लिखते थे एकसाथ, Video देख कहेंगे सच में जीनियस था ये अभिनेता