सुशांत के निधन से दुखी इस बॉलीवुड सिंगर ने लिया बड़ा फैसला, बोलीं- नहीं गाउंगीं बॉलीवुड के गाने
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों के अंदर दुख और इनका गुस्सा साफ साफ-साफ दिखाई दे रहा है, ऐसा बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म इंडस्ट्री के अंदर भेदभाव किया गया है, इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी यही बहस छिड़ी हुई है, लोग सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस कर रहे हैं, लोगों के अंदर सुशांत सिंह राजपूत के जाने का दुख इतना है कि कुछ कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को फिल्मों के बॉयकॉट करने तक की बात कह दी है, इसी बीच शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोक भाषाओं की जानी-मानी गायिका मैथिली ठाकुर को भी सुशांत सिंह राजपूत के जाने का दुख है, अपनी आवाज के हुनर से पहचान बनाने वाली गायिका मैथिली ठाकुर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के पश्चात एक बड़ा फैसला ले लिया है, उन्होंने कहा है कि अब वह बॉलीवुड के गाने नहीं गाएँगीं।
आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार की रहने वाली है और यह बचपन से ही संगीत के वातावरण में पली बड़ी हुई है, इनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है और इनकी माता का नाम पूजा ठाकुर है, संगीत इन्हें अपने परिवार की तरफ से विरासत में मिली है, इनको बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था और इन्होंने गाना शुरू कर दिया, मैथिली ठाकुर अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड के कवर सॉन्ग गाया करती थी, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब इन्होने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब वह ऐसा नहीं करेंगीं, वह बॉलीवुड के गाने नहीं गाएँगीं, हाल ही में इन्होंने अपने फेसबुक पर लाइव आकर यह कहा था।
दुनियाभर के लोगों के दिलों में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक खास जगह बनाई है, परंतु इनके अचानक चले जाने की वजह से सभी लोग काफी आश्चर्य में है, मैथिली ठाकुर ने अपने फेसबुक पर लाइव आकर यह कहा था कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से वह काफी दुखी है और अपना दुख शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को कहा था कि वह अब बॉलीवुड के गाने नहीं गाएँगीं, अब वह समझौता करके कोई भी कार्य नहीं करना चाहती है, जो उनको सही लगता है वह वही कार्य करेंगीं, जो चीजें उनको अच्छी लगती है वही चीजें यह करेंगीं।
आपको बता दें कि घर-घर में अपनी आवाज के हुनर से पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर छोटी सी उम्र में काफी धमाल मचा रही है, यह अपने भाई अयाची और ऋषभ के साथ मिलकर फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाना गाती है, दुनिया भर में इन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है, यह अपने सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो शेयर करती है उन पर फैंस की प्रतिक्रिया काफी तेजी से आती है और लाखों में व्यूज आते हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद मैथिली ठाकुर बहुत ज्यादा दुखी है, जिसके कारण इन्होंने बॉलीवुड को बॉयकॉट करने का निर्णय लिया है, उन्होंने कहा है कि जो इनको अच्छा नहीं लगता है वह यह बिल्कुल भी नहीं करेंगीं, सुशांत सिंह राजपूत के जाने की घटना ने इनको बहुत अधिक प्रभावित किया है, जिसके कारण इन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया।