आज भी अंकिता ने सहेज कर रखी है अपने और सुशांत के प्यार की निशानी, निधन के बाद सामने आई बात
अंकिता आप उसकी पत्नी, उसकी प्रेमिका, उसकी मां, हमेशा के लिए अच्छी दोस्त थीं.....
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से कई मायनों में काफी करीब थे। अंकिता उनकी पहली को-स्टार थीं इसके अलावा दोनों में प्यार भी हो गया था। हालांकि ये रिलेशन सिर्फ कुछ साल ही चला और अचानक ही ब्रेकअप हो गया था। पवित्र रिश्ता के मानव और अर्चना का असल जिंदगी में अलग हो जाना फैंस के लिए काफी हैरानी भरा था। हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहें। जब सुशांत अचानक से दुनिया छोड़ गए तो अंकिता टूट गईं। हालांकि उन दोनों के प्यार की एक ऐसी निशानी है जिसे अंकिता ने आज भी संभाल कर रखा है।
ये है अंकिता और सुशांत के प्यार की निशानी
अंकिता को जैसे ही सुशांत के निधन की खबर मिली तो उन्हें ऐसा लगा जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई हो। वो उनके दोस्त थे, साथी थे और कभी उनका प्यार भी थे। अंकिता सिर्फ सुशांत से प्यार नहीं करती थीं बल्कि उनकी बहुत इज्जत करती थीं। इस बात का सबूत इससे मिलता है कि आज भी अंकिता के घर की नेमप्लेट पर सुशांत का नाम लिखा हुआ है। वो नाम जो ना ब्रेकअप के बाद हटा और ना ही सुशांत के दुनिया छोड़ जाने के बाद।
इस बात की जानकारी सुशांत और अंकिता ने म्यूचल दोस्त संदीप सिंह ने दी। दरअसल संदीप ने सुशांत और अंकिता को लेकर बेहद ही भावुक कर देने वाल पोस्ट किया। संदीप ने लिखा कि अंकिता आपने हमेशा केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की है। आपका प्यार सच्चा था। आपने अभी भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है।
एक दूसरे के बेहद करीब थे सुशांत-अंकिता
संदीप ने आगे कहा कि मुझे पता है अंकिता केवल आप उसे बचा सकती थीं। काश आप दोनों की शादी हो जाती जैसा की हमने सोचा था। आप उसे बचा सकती थीं अगर वो बस आपको वहां रहने देता। आप उसकी पत्नी, उसकी प्रेमिका, उसकी मां, हमेशा के लिए अच्छी दोस्त थीं। मैं आपसे प्यार करता हूं अंकिता। मुझे उम्मीद है कि मैं आप जैसे दोस्त को कभी नहीं खो सकते।
बता दें कि अंकिता और सुशांत का अफेयर करीब 6 साल तक चला था। इसके बाद अचानक किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था। एक तरफ कहा जाने लगा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन इनकी राहें अलग हो गईं। सुशांत बॉलीवुड में आ गए और अंकिता से दूर हो गए। हालांकि अंकिता के साथ सुशांत की दोस्ती कभी टूटी नहीं।
डिप्रेशन की वजह से सुशांत ने की आत्महत्या
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इंडस्ट्री के कई लोगों का आरोप है कि बॉलीवुड में सुशांत के साथ बहुत ही खराब व्यवहार किया जा रहा था। उनके हाथ से कई प्रोजक्ट ले लिए गए थे और इसके चलते वो डिप्रेशन में आ गए थे। इस मामले के साथ एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठ गया है कि आउटसाइडर्स के साथ इंड्स्ट्री अच्छा व्यवहार नहीं करती है और उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ता है।
बता दें कि सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन से लड़ रहे थे, लेकिन 14 जून को उन्होंने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। उनकी मौत की खबर से अभी भी लोग सदमे में हैं वहीं बॉलीवुड के कई नामचीन लोग आरोपों के कटघरे में खड़े हो गए हैं। इनकी फिल्मों का बहिष्कार हो रहा है और फैंस ने भी कह दिया है कि अब वो इन स्टार किड्स की फिल्में नहीं देखेंगे।