रिया के साथ थे रिलेशनशिप में लेकिन अंकिता को कर रहे थे मिस, डॉक्टर ने खोला हर राज
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. सभी के मन में यही सवाल उमड़ रहा है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया? फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने इस संबंध में सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है. बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. वे इसका ट्रीटमेंट लेने के लिए एक साइकियाट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) के पास भी जाते थे. आत्महत्या के बाद पुलिस को उनके कमरे से डॉक्टर की फाइल भी मिली है. जब पुलिस ने सुशांत की साइकियाट्रिस्ट से बात की तो कई राज बाहर आए.
6 महीने से थे डिप्रेशन में
डॉक्टर ने पुलिस को बाताया कि सुशांत पिछले 6 महीने से उनसे डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. इस दौरान वे तीन बार उनसे मिलने आए थे. अगला अपॉइंटमेंट लॉकडाउन के ठीक पहले का था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे नहीं आ पाए थे. डॉक्टर के मुताबिक सुशांत ने उन्हें बताया था कि वे पिछले एक साल से डिप्रेशन में चल रहे हैं.
लव लाइफ में थी दिक्कतें
डॉक्टर के बयान के अनुसार सुशांत की लव लाइफ में काफी उथल पुथल चल रही थी. पहले उनका अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप हुआ था. इसके कुछ दिनों बाद तक सब नार्मल था. लेकिन फिर उनकी लव लाइफ में दिक्कतें होने लगी थी. अंकिता के बाद उनकी लाइफ में कृति सेनन आई थी, लेकिन किसी कारण ये रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं सका.
नींद नहीं आती थी
सुशांत ने अपने डॉक्टर को बातया था कि उन्हें रातों में नींद नहीं आई थी. मन में बड़े अजीबोगरीब ख्याल आते थे. जब कुछ रिलेशनशिप फ़ैल हो गए तब उन्हें एहसास हुआ कि अंकिता से ज्यादा किसी ने उन्हें प्यार नहीं किया. डॉक्टर के मुताबिक सुशांत का माइंड बायपोलर था. मतलब वो एक ही चीज दो अलग अलग ढंग से सोचते थे.
रिया ने किया था झगड़ा
सुशांत ने डॉक्टर को रिया चक्रवर्ती के बारे में भी बाताया था. रिया और सुशांत की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी. उन दिनों रिया अपनी एक महिला मित्र के साथ वर्सोवा रहती थी. कुछ दिन के रिलेशनशिप के बाद सुशांत रिया को अपने घर ले आए थे. डॉक्टर के अनुसार एक बार सुशांत ने रिया संग अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. इस बात पर रिया ने सुशांत से बहुत झगड़ा किया था. यहाँ तक कि सुशांत को वो पोस्ट डिलीट करने पर मजबूर भी किया.
अंकिता को कर रहे थे ‘मिस’
सुशांत अंकिता से काफी अटैच्ड थे. उन्होंने डॉक्टर को बाताया कि वे अंकिता की कमी महसूस कर रहे हैं. उन्हें ये अहसास हुआ कि अंकिता से ब्रेकअप कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी.
बता दें कि अंकिता और सुशांत ने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में साथ काम किया था. इसी शो के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. फिर सुशांत ने बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया. इस दौरान दोनों का रिश्ता बिगड़ गया और उनका ब्रेकअप हो गया.