ऐश्वर्या, आलिया से लेकर करण जोहर तक सबसे हंस के मिले थे सुशांत, देखें अनदेखी तस्वीरें,
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का गम अभी तक कम नहीं हुआ है. 14 जून कोअपने मुंबई स्थित बांद्रा वाले फ्लैट में आत्महत्या कर उन्होंने सभी को चौंका दिया था. अभी तक लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत जैसा सफल अभिनेता ऐसा भी कर सकता है. बताया जा रहा है कि सुशांत उस समय डिप्रेशन में थे. वे कुछ महीनो से डिप्रेशन की गोलियां भी खा रहे थे. आत्महत्या के बाद पुलिस को उनके कमरे से ये गोलियां मिली थी. उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को बाताया कि उन्होंने डिप्रेशन की गोलियां लेना बंद कर दिया था. वे अंदर ही अंदर किसी बात को लेकर बहुत परेशान थे.
सुशांत के आत्महत्या की असली वजह क्या थी फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत के पुराने फोटोज और विडियोज बहुत वायरल रहे हैं. सुशांत के बारे में कहा जाता है कि वे एक हंसमुख और इंटेलिजेंट इंसान थे. सुशांत को मस्ती करना भी बहुत अच्छा लगता था. इंडस्ट्री में भले उनके गिने चुने रियल फ्रेंड्स हो लेकिन जब भी वे किसी से मिलते थे तो चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान रहती थी. ऐसे में आज हम आपको सुशांत की फ़िल्मी कलाकारों के साथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
ऐश्वर्या, कैटरिना और माधुरी संग सुशांत
इस तस्वीर में सुशांत एक प्यारी सी मुस्कान के साथ ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित संग फोटो खिचवाते नजर आ रहे हैं. ये फोटो एक पार्टी की है जहाँ वे सभी के साथ बड़ा एन्जॉय कर रहे हैं.
कृति सेनन, हुमा कुरैशी और प्रीति जिंटा संग सुशांत
इस फोटो में सुशांत अपनी कथित पूर्व गर्लफ्रेंड कृति सेनन, अभिनेत्री हुआ कुरैशी और प्रीति जिंटा के साथ है. ये सुशांत के 31वें जन्मदिन की तस्वीर है. तब उन्होंने एक शानदार पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी आए थे. फोटो में देख सकते हैं कि सुशांत इन सभी कलाकारों के साथ काफी सहज महसूस कर रहे हैं.
करण जौहर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग सुशांत
सुशांत की आत्महत्या के लिए सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. खासकर करण जोहर और आलिया भट्ट को लोग बहुत टारगेट कर रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर पर नजर दौड़ाएं तो कुछ और ही देखने को मिलता है. फोटो में सुशांत करण जौहर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
‘पवित्र रिश्ता’ टीम
इस फोटो में सुशांत अपने ‘पवित्र रिश्ता’ वाले सह-कलाकार करणवीर मेहरा के साथ दिखाई दे रहे हैं. करण ने ये फोटो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. तस्वीरों में सुशांत काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दे कि वो ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल ही था जिसने सुशांत को फेमस किया था. इसी के बाद उन्होंने बॉलीवुड में ‘काय पो छे’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी एमएस धोनी और छिछोरे फिल्म बड़ी हिट हुई थी.
वैसे आप लोगों को सुशांत की ये तस्वीरें कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए.