अपने ही सवालों में घिरे नासमझ राहुल गांधी, हर ओर उड़ रही खिल्ली, लोगों ने दिखाया आइना
भारत के 20 जवानों के भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहादत के बाद जहां पूरे देश में आक्रोश है और वहीं कांग्रेस इस शहादत में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। बिना सोचे-समझे राहुल गांधी ने सरकार पर ऐसे सवाल दागे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने खुद अपनी खिल्ली उड़वानी शुरू कर दी है। ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके राहुल गांधी ने सवाल किया है कि सीमा पर बिना पर बिना हथियारों के वीर जवानों को किसने भेजा और जिम्मेवार कौन है इसके लिए?
कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट से राहुल गांधी को करारा जवाब मिला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जवानों के पास पोस्ट से बाहर निकलते वक्त हथियार हमेशा रहते हैं और इन जवानों के पास भी हथियार थे। 1996 और 2005 के समझौतों के अंतर्गत लंबे समय से गतिरोध के दौरान हथियारों का इस्तेमाल न किये जाने की परंपरा रही है।
Let us get the facts straight.
All troops on border duty always carry arms, especially when leaving post. Those at Galwan on 15 June did so. Long-standing practice (as per 1996 & 2005 agreements) not to use firearms during faceoffs. https://t.co/VrAq0LmADp
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 18, 2020
चीन के साथ कांग्रेसी सरकारों के शासनकाल में जो समझौते हुए, उन्हें लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन में मिले समय का सदुपयोग करते हुए कुछ तो पढ़ लेते। कांग्रेस के शासनकाल के दौरान चीन से क्या-क्या समझौते हुए इसके बारे में पढ़ लेना चाहिए था आपको।
Sharing the video of today’s Press Conference on Rahul Gandhi’s misinformations: https://t.co/0rXv4ybFPv
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 18, 2020
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरा हुआ प्रधानमंत्री कहने को लेकर भी संबित पात्रा ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सिर्फ भाजपा के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और मोदी को डरा हुआ पीएम कहने का मतलब पूरे हिंदुस्तान को डरा हुआ कहना है। थोड़ा संयम बरतते हुए राहुल 19 जून की शाम को सर्वदलीय बैठक में यह सवाल पूछ सकते थे।
मित्रों,
देशों के बीच MoU होता सुना है।
कभी आपने पार्टियों के बीच MoU सुना है?
2008 में कोंग्रेस और चीन के CPC(कॉम्युनिस्ट पार्टी) के बीच सोनिया जी और राहुल ने MoU पे हस्ताक्षर किया।
क्या है इस MoU में आप ज़रूर सुने ..आप सिहर उठेंगे सच्चाई जान के: pic.twitter.com/p77MWdXM91— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 18, 2020
राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार से यह सवाल किये जाने पर कि क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है, इसके जवाब में लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने राहुल पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा है कि जी हां, चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है। साथ ही 1962 से 2012 तक कांग्रेस के शासनकाल में चीन के हाथों भारत द्वारा गंवाई गई जमीन की सूची भी जामयांग ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद है कि तथ्यों पर आधारित मेरे इस जवाब से राहुल गांधी सहमत होंगे और देश को गुमराह करने का दोबारा प्रयास वे नहीं करेंगे।
I hope @RahulGandhi and @INCIndia will agree with my reply based on facts and hopefully they won’t try to mislead again.@BJP4India @BJP4JnK @sambitswaraj @JPNadda @blsanthosh @rajnathsingh @PTI_News pic.twitter.com/pAJx1ge2H1
— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) June 9, 2020
जानकारी नहीं रखने और अपरिपक्वता की वजह से राहुल गांधी पहले भी कई बार लोगों को खुद का माखौल उड़ाने का मौका दे चुके हैं। अमेरिकी राजनयिक निकोलस बर्न्स से संवाद करने के दौरान असिहष्णु देश उन्होंने भारत व अमेरिका को बता दिया था, जिस दौरान अमेरिका के असहिष्णु न होने की बात कहते हुए निकोलस ने उन्हें टोका भी था। इस तरह से भारत को असिहष्णु बताकर राहुल गांधी ने अपने ही देश का अपमान कर दिया था।
पढ़ें चीनी घुसपैठ पर राहुल ने पूछा सवाल, तो BJP सांसद ने बताया हकीकत, कहा- ‘हां चीन ने कब्जा किया है’