Bollywood

Video: सुशांत के बाद एकता कपूर के घर गई अंकिता लोखंडे, लोग बोले- वहां क्यों गई, वेबसीरिज बनाने?

Video: एकता कपूर के घर पहुंची सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखी उदासी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का गम अभी भी कम नहीं हुआ है. उनके फैंस, रिश्तेदार और दोस्त उनके जाने से बेहद दुखी हैं. हर किसी के मन में यही सवाल बार बार उठ रहा है. क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया सुशांत? गौरतलब है कि सुशांत ने मुंबई के बांद्रा वाले घर में 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. वे पिछले कुछ समय से काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. पुलिस को उनके घर से डिप्रेशन की गोलियां भी मिली थी.

सुशांत के जाने से पूर्व प्रेमिका उदास

सुशांत के जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी दुख व्यक्त किया है. इस दौरान उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का रो रो कर बुरा हाल हो गया. सुशांत के यूं अचानक चले जाने से अंकिता को बड़ा झटका लगा है. इस बीच अंकिता का एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस विडियो में अंकिता अपने दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ मायूस चेहरे के साथ दिखाई दे रही है. ख़बरों की माने तो ये दोनों एकता कपूर के घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.


अंकिता लोखंडे के इस विडियो को सेलिब्रिटीज विडियोज पोस्ट करने वाले पॉपुलर हैंडल वूंपला (Voompla) ने साझा किया है. इन्स्टाग्राम पर इस विडियो को अभी तक 11 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. विडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. मसलन एक यूजर ने लिखा कि ‘अंकिता की आँखों और हालत को देख साफ़ है कि वे कितनी उदास है. इसलिए उन्हें ब्लेम करना बंद करे.’ वहीं एक यूजर को इस बात से गुस्सा आया कि वे एकता कपूर के घर क्यों गई थी. यूजर ने लिखा ‘ये एकता कपूर के घर क्यों गई थी? एक नई वेबी सीरिज बनाने?.”

सुशांत के घर के बाहर भी दिखी थी

बता दें कि इसके पहले अंकिता लोखंडे का एक और विडियो वायरल हुआ था. इसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के घर से निकलते हुए दिखाई दे रही थी. तब भी अंकिता चर्चा का विषय बन गई थी. ये विडियो भी तब बहुत वायरल हुआ था. आप इसे यहाँ देख सकते हैं.

ऐसे हुआ था प्यार

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे जी टीवी के फेमस सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ नजर आए थे. इसमें दोनों की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी. इसी दौरान दोनों के दिल आपस में मिलना शुरू हुए थे. बाद में सुशांत ने बॉलीवुड का रुख अपना लिया. सुशांत काम पर फोकस करना चाहते थे, इसलिए उनके पास ज्यादा समय नहीं रहता था. शायद इसी चक्कर में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अंकिता के अलावा सुशांत का नाम कृति सेनन और रिया चक्रवर्ती जैसी अभिनेत्रियों से भी जुड़ चूका है.

Back to top button