सुशांत सुसाइड केस में FIR दर्ज होने पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘शुक्रिया, पर लोग भूल गए …’
बॉलीवुड के धोनी कहे जाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की दोपहर मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया और सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर इतनी कम उम्र में सुशांत ने अपनी जान क्यों दे दी? इस मामले के बाद आए दिन कोई न कोई नया मोड़ सामने आ रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि प्लान्ड मर्डर है, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सुशांत को आत्हमत्या के लिए उकसाया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को सुशांत के आत्महत्या का कोई ठोस कारण पता नहीं चल सका है।
मुजफ्फरपुर अदालत में मामला दर्ज
इसी बीच बिहार के एक वकील ने सुशांत सुसाइड केस में स्थानीय अदालत में एक केस दर्ज किया है। बता दें कि वकील ने एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गौरतलब हो कि बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में इन सभी 8 लोगों पर इंडिनय पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ है। दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्डम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुशांत गंभीर मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) में थे। वहीं फैंस समेत कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
एकता कपूर समेत संजय लीला भंसाली ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में अब टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एकता ने सोशल मीडिया में एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए एकता ने लिखा है कि ‘सुशी को कास्ट नहीं करने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है, उसके लिए धन्यवाद। लेकिन, सुशांत को मैंने ही लॉन्च किया था।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं जानती हूं विवादास्पद सिद्धांत और तर्क की कोई सीमा नहीं होती है, फिर भी मैं इस बात से परेशान हूं।’ एकता ने कहा कि प्लीज सुशांत के परिवार और उनके दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें।
गौरतलब हो कि मुजफ्फरपुर कोर्ट में जिन 8 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें से फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी एक हैं। इस मामले में संजय लीला भंसाली ने भी अपना पक्ष सामने रखा है। उनके द्वारा जारी किए गए एक मैसेज में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को मैंने अपनी फिल्मों में कई बार कास्ट करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत को 4 बार अपनी फिल्म में जगह देने की कोशिश की।
बता दें कि सुशांत सुसाइड केस में बॉलीवुड इंडस्ट्री दो धड़े में नजर आ रहा है। एक धड़ा स्पष्ट रूप से कह रहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म हावी है और सुशांत के डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने का यह भी एक कारण है। वहीं जिन पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लग रहा है, वे बिल्कुल शांत बैठे हैं। याद दिला दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत, रणवीर शौरी, अभिनव कश्यप समेत कई हस्तियां बॉलीवुड पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुके हैं।