Trending

बीमार मां के इलाज के लिए एक्ट्रेस के पास नहीं थे पैसे, अक्षय कुमार ने की मदद और बच गई जान

कोरोना से लड़ने के लिए देश में चार चरणों का लॉकडाउन लगाया गया, जिसके बाद लॉकडाउन में ढील दी गई, लेकिन कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, इसलिए लोग जरूरी कामों से ही बाहर निकल रहे हैं। इसी प्रकार सेलेब्स भी अपने घरों से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं। हालांकि फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग की इजाजत सरकार ने दे दी है, लेकिन अभी तक ये शुरू नही हो सकी है और आगे कब होगी ये कहना मुश्किल है।


गौरतलब हो कि लंबे समय से ठप्प पड़े टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग की वजह से कई कलाकार भयंकर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कई टीवी कलाकार अपनी आर्थिक तंगी की वजह से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा चुके हैं। इसी कड़ी में रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा और अपनी दोस्त टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार की मदद की गुहार लगाई थी। रेणुका के इस गुहार के बाद उनकी मदद के लिए अक्षय कुमार सामने आए। आइये जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला…

दरअसल, नुपूर अलंकार की मां की तबियत खराब थी और अपनी मां को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके पास पैसै नहीं थे। ऐसी विकट परिस्थिति में अक्षय कुमार सामने आए और उन्होंने नुपूर अलंकार की मदद की। इसके बाद रेणुका ने अक्षय का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, जिन्होंने भी इस कठिन समय में मेरी दोस्त नुपूर अलंकार का साथ दिया उनके धन्यवाद के लिए मेरे पास कहने को शब्द नहीं है। आपके इस योगदान के लिए शुक्रिया।

अक्षय कुमार को बताया फरिश्ता


रेणुका लिखती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के एक फरिश्ते ने मेरी दोस्त नुपूर की मदद की। साथ ही ये भी सुनुश्चित किया कि नुपूर की मां ठीक हो जाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेणुका ने जिन्हें एंजल लिखा है कि वो कोई और नहीं, बल्कि खुद अक्षय कुमार हैं। रेणुका लिखती हैं कि अक्षय बिल्कुल साफ दिल के इंसान हैं। उनका आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद एक बहुत ही छोटा शब्द है। साथ ही उन्होंने अक्षय और उनके परिवार के लिए दुआ किया और कहा कि उन्हें इस दुनिया की सभी खुशी और सफलता मिले।

फेसबुक पर मदद की लगाई थी गुहार

फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए रेणुका ने लिखा कि मेरी दोस्त नुपूर अलंकार इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं और उनका पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है। बैंक पर भ्रष्टाचार का आरोप है,इस वजह से नुपूर पैसे नहीं निकाल पा रही हैं। उन्हें अपनी मां का इलाज कराना है, वो एक्टिंग के जरिए ही अपनी मां के इलाज का खर्च उठाती हैं, मगर इस समय शूटिंग बंद हो जाने से नुपूर के पास पैसे नहीं हैं।

इसके आगे रेणुका ने लिखा था कि आप सभी नुपूर की मां का सहयोग करें। मैं उनका बैंक डिटेल शेयर कर रही हूं, ऐसे में जितना हो सके उन्हें मदद करें। नुपूर किसी से भी बिना जरूरत के मदद नहीं मांगती हैं, लेकिन मौजूदा हालात ने हमें मजबूर बना दिया है।

Back to top button