सोनम कपूर ने सुशांत की मौत पर कर दी ऐसे बात, लोग बोले -अगर अनिल कपूर की बेटी ना होती तो….
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक पोस्ट लिखा था। जिसके लिए सोनम को खूब ट्रोल किया जा रहा है। अपने पोस्ट में सोनम ने कहा था कि ‘किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार, साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना अज्ञानता है।’ सोनम का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब बॉलीवुड से जुड़े कई सारे लोग सुशांत सिंह की मौत के लिए बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिस्म (Nepotism) को जिम्मेदार मान रहे हैं।
बुरी तरह से सोनम को किया गया ट्रोल
Blaming a girlfriend , ex girlfriend, family , colleagues for someone’s death is ignorant and fucking mean spirited.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 15, 2020
सोनम कपूर के इस पोस्ट को लेकर कई सारी प्रतिक्रियां लोगों की और से आ रही हैं। पत्रकार मीना दास नारायण ने सोनम के पोस्ट को लेकर लिखा है कि ,आपका मतलब है कि सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह से ठीक है और हमें इन प्रोडक्शन हाउस या बॉलीवुड निर्देशकों को दोष नहीं देना चाहिए। जिन्होंने कभी भी उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया। क्योंकि वह ‘स्टार’ नहीं थे, मेरा सुझाव है कि आप अपने लंदन में ही जाकर रहें और स्नीकर्स पहनें।
You mean banning the most talented actor from acting in films is perfectly ok and we shouldn’t blame these production houses or the Bollywood directors who never answered his calls because he was not a ‘star’ I suggest you continue to live in your London Bubble wearing sneakers pic.twitter.com/YjRKP3G1Jv
— Meena Das Narayan (@MeenaDasNarayan) June 15, 2020
जबकि एक व्यक्ति ने सोनम के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर अनिल कपूर की बेटी ना होती तो किसी घर पे झाडू पोछा लगा रही होती। इसी तरह से कई सारी प्रतिक्रिया सोनम के पोस्ट को लेकर आ रही हैं।
अगर अनिल कपूर की बेटी ना होती तो किसी घर पे झाडू पोछा लगा रही होती @sonamakapoor
— Akash GOYAL 100% FB (Stay Home? Stay Safe?♂) (@Real__Akash) June 15, 2020
कंगना ने सुशांत की मौत पर दिया था ये बयान
सुशांत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिये फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा था और लोगों को बताया था कि “सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ कुछ लोग जानबूझकर ऐसा दिखा रहें है कि उनका दिमाग कमजोर था। सुशांत का दिमाग काफी मजबूत था। उसे इतना परेशान किया जा रहा था कि वो लोगों से गुजारिश कर रहा था कि मेरी फिल्में देखो, ये लोग मुझे बॉलीवुड से बाहर कर देंगे। एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री मुझे क्यों नहीं अपनाती हैं।
कंगना ने आगे कहा कि, “सुशांत ने ‘काय पो छे’, ‘छिछोरे’ जैसे फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है। लेकिन उसके बावजूद उन्हें कोई भी अवॉर्ड नहीं दिया गया। वहीं गल्ली बॉय जैसे बेकार फिल्मों को खूब अवॉर्ड दिए गए। हम अच्छी फिल्मे करते हैं हमें क्यों नहीं सराहना मिलती है। हमारी सुपरहिट फिल्मों को फ्लॉप बता दिया जाता हैं। संजय दत्त की बुरी लत सबको पसंद आती हैं तो सुशांत सिंह पर क्यों उंगलिया उठाई गई। आये आत्महत्या नहीं मर्डर है। लोगों ने कहां की तुम कुछ नहीं कर सकते वो मान गया। उन्होंने उनके जेहन में बैठा दिया की तुम्हारा दिमागी संतुलन खराब है और एक्टर ने उनकी बात मान ली। हम इतिहास लिखेंगे और बदलाव लाएंंगे।
कंगना की इस वीडियो के बाद बॉलीवुड के कई सारे लोग सामने आए हैं जिन्होंने कंगना की बात को सच माना है और बॉलीवुड में बाहर से आए लोगों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है इसका खुलासा किया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुरूआति जांच में पाया गया है कि सुशांत अवसाद से गुजर रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर किन लोगों की वजह से सुशांत अवसाद का शिकार हुए और उन्होंने खुदकुशी करने का फैसला लिया।
की जाएगी हर एंगल की जांच
While the post mortem report says actor Sushant Singh Rajput committed suicide by hanging himself, there are media reports that he allegedly suffered from clinical depression because of professional rivalry. Mumbai Police
will probe this angle too: Maharashtra Home Minister pic.twitter.com/beT3s3PQkk— ANI (@ANI) June 15, 2020
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गंभीरत से जांच करने की बात कही है और ट्विटर करते हुए लिखा है कि ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं मीडिया में चल रही रिपोर्ट का माने तो वह अपने काम को लेकर गंभीर अवसाद से भी गुजर रहे थे। इसलिए मुंबई पुलिस इस नजरिए से भी जांच करेगी।