शिकार समझकर प्लास्टिक का बोतल निगल गया कोबरा, फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे, वायरल हो रहा विडियो
सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करना कितना जरूरी हो गया है, इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। यह वीडियो जिसमें कि एक कोबरा सांप एक प्लास्टिक की बोतल को शिकार समझ कर निगल गया है, यह बहुत बड़ा संदेश दे रहा है। प्लास्टिक का उपयोग करना इस दुनिया के लिए बड़ा ही हानिकारक साबित हो रहा है। प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव लगातार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भी लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि एक कोबरा सांप जो कि शायद भूखा था, उसे जब एक प्लास्टिक की बोतल दिखी तो उसने समझा कि यह उसका शिकार है। उसने उसे कोई जानवर समझ कर निगल लिया। इसके बाद तो उसकी हालात एकदम खराब हो गई।
शिकार समझकर प्लास्टिक का बोतल तो यह कोबरा निगल गया, लेकिन इसके बाद वह दर्द से तड़पने लगा। जब उसे यह बात समझ में आ गई कि अब उसकी मौत इसकी वजह से एकदम करीब आ गई है तो उसने पूरे जोर-शोर से इस प्लास्टिक की बोतल को अपने शरीर से बाहर निकालने की कोशिशें करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया में इस कोबरा का यह वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।
इन्होंने किया शेयर
You’ll be surprised with the object that Cobra vomits..
The plastic bottle is disposable. This planet & life on it is not?
Solution lies in stopping production of single use plastics. And making the cost of reusable ones high enough to force its reuse & reduce consumption. pic.twitter.com/WnDcxsWIq6
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 13, 2020
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा जो कि हमेशा वन्यजीवों से संबंधित रोचक वीडियो सोशल मीडिया में डालते रहते हैं, उन्हीं की ओर से इस कोबरा का भी वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में अंत में यह देखने को मिलता है कि यह कोबरा सांप किस तरीके से आखिरकार प्लास्टिक की बोतल को अपने शरीर से बाहर निकाल पाने में कामयाब होता है और किस तरीके से उसकी जान बच जाती है।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर क्षोभ व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि चलो इस कोबरा ने तो किसी तरीके से इस प्लास्टिक की बोतल को अपने शरीर से बाहर निकाल दिया और अपनी जान बचा ली, लेकिन बाकी जानवर ऐसा नहीं कर सकते हैं। उनकी तो ऐसे में जान ही चली जाएगी।
Great information..We should make our atmosphere plastic free and reuse & recycle of materials should be encouraged..
— Ravindra Mani Tripathi (@RavindraIfs) June 13, 2020
इस वीडियो को देखने के बाद इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि प्लास्टिक आखिर कितनी खतरनाक है। किस तरीके से यह किसी की जान भी ले सकती है। रविंद्रमणि त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया में इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बेहतरीन जानकारी। अपने पर्यावरण को हमें हर हाल में प्लास्टिक से मुक्त करना ही पड़ेगा।
Plastic will make our lives hell.
— Googey (@SaagarAKY) June 13, 2020
वहीं, सागर नाम के एक और यूजर की ओर से इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया है कि प्लास्टिक केवल हमारे पर्यावरण को ही नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी को भी खराब कर रहा है। विजय श्री नाम के एक यूजर ने इस वीडियो से प्रेरणा लेते हुए कहा है कि मैं तो अपने घर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरीके से बैन करने जा रहा हूं।
After seeing this video ,I totally ban plastic in my house.
— VIJAYA SREE N (@LEOVSN) June 13, 2020
पढ़ें बिहार में शराब बंदी के बाद नशे में धुत्त होने के लिए युवाओं की पहली पसंद बन गया है कोबरा का ज़हर