Breaking news

दिल्ली में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

चाहे कोरोना का तांडव कितना ही भयानक हो लॉक डाउन नहीं लगेगा, दिल्ली के सीएम ने दी जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों को गलत बताया है और कहा है कि सरकार की दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। दरअसल दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की खबरें काफी वायरल हो रही थी और आज अरविंद केजरीवाल ने इन सभी खबरों का खंडन किया है।

ट्वीट करके दी जानकारी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लॉकडाउन की जानकारी दी है और ट्वीट मेें कहा है कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की योजना बनाई जा रही है। ऐसी कोई योजना नहीं है।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि देश में 18 जून से फिर से लॉकडाउन लग सकता है। इस खबर पर पीआईबी की और से स्पष्टीकरण भी दिया गया था और पीआईबी ने एक ट्वीट कर कहा था कि ‘ये झूठी खबर है, इस तरह की किसी भी योजना पर विचार नहीं हो रहा है। अफवाहों से सावधान रहें।’ इसी तरह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी ट्वीट कर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की खबरों का खंडन किया था।

3 लाख से अधिक लोग हुए कोरोना से संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 332,424 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 11,502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 325 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से देश में अभी तक कुल 9,520 लोगों की मौत हो गई है।

इतने मरीज हुए सही

स्वास्थ्य मंत्रालय की और से दी गई जानकारी के अनुसार 332,424 में से 1,69,798 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट की दर बढ़ी है और रिकवरी रेट 51.07 प्रतिशत पहुंच गई है। जो कि अच्छी खबर है।

दिल्ली में 40 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,000 के पार पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में 1300 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,224 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 878 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 15,823 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है। चिंता की बात ये है कि दिल्ली में आने वाले समय में कोरोना के मामले और बढ़ने वाले हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए अब केंद्रीय सरकार आगे आई है और गृह मंत्री अमित शाह ने कई सारे अहम फैसले लिए हैं। ताकि दिल्ली में कोरोना को फैलाने से रोका जा सके।

दुनिया में 70 लाख पहुंची संख्या

दुनिया में कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या 70 लाख से अधिक हो चुकी है। जबकि 4 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस के हालात आने वाले समय में और बिगड़ने वाले हैं और कोरोना वायरस के मामले और बढ़ने वाले हैं। इस समय दुनिया में अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, इटली और भारत सबसे बुरी तरह से प्रभावित हैं।

Back to top button