सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस बात का रिपोर्ट में किया गया है खुलासा
पर्दे पर लोगों को ज़िंदगी का पाठ पढ़ाने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ज़िंदगी की जंग हार गए। जी हां, सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार की दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उनके परिवार में मातम छा गया। इनकी मौत की खबर सुनते ही हर कोई हैरान हो गया, लेकिन सच्चाई को अब बदला नहीं जा सकता है।
सुशांत सिंह की सुसाइड की खबर सबसे पहले उनके नौकर ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और फिर रविवार की देर रात पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आ गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की, क्योंकि उनका दावा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। हालांकि, सुशांत सिंह के वाइटल ऑर्गन्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है।
सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
रविवार की देर रात को सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी मौत फांसी से दम घुटने की वजह से हुई। हालांकि, अभी उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि डॉक्टरों ने उनके वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, जहां यह पता लगाया जाएगा कि उन्होंने ड्रग्स या नशा तो नहीं किया था। खैर, अब जांच भले ही कितनी ज्यादा क्यों न हो, लेकिन सच्चाई यही है कि अब हमारे बीच में एक उज्ज्वल सितारा नहीं रहा।
सूत्रों की माने तो जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने इतना बड़ा कदम उठाया, उस वक्त घर में 4 लोग थे। मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत करीब 10 बजे जूस लेकर अपने रुम में चले गए थे, जिसके बाद उनका दरवाजा ही नहीं खुला और फिर हैरान परेशान होकर दरवाजा तोड़ा गया तो वे ज़िंदगी की जंग हार चुके थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने उनके सुसाइड की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद छानबीन शुरु हुई।
सुशांत के बहनोई ने कही बड़ी बात
सुशांत के बहनोई ने कहा कि यकीन नहीं होता कि दूसरों का हौसला बढ़ाने वाला खुद कैसे हार गया? उन्होंने आगे कहा कि फिल्म मिलना या नहीं मिलना बड़ी बात नहीं है और इसके पीछे साजिश है या नहीं, इसका पता मैं खुद वहां जाकर लगाऊंगा। बता दें कि सुशांत सिंह के बहनोई खुद पुलिस ऑफिसर हैं, ऐसे में वे वहां मुंबई पुलिस के साथ मामले की छानबीन कर सकते हैं।
रविवार को सुशांत के मामा ने कहा कि मेरा भांजा ऐसा नहीं कर सकता है, इसके पीछे ज़रूर कोई साजिश है और इसका पता लगना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार वाले उनका शव बिहार लाना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अनुमति नहीं मिली।
चार बहनों के लाडले भाई थे सुशांत सिंह
सुशांत सिंह को घर में सबसे ज्यादा लाड प्यार मिलता था और वे अपने चारों बहनों के लाडले थे, जिसके बारे में वे खुद कई बार बोल चुके हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन के शिकार थे, जिसकी दवाई भी चल रही थी। याद दिला दें कि सुशांत को आखिरी बार पड़े पर्दे पर फिल्म छिछोरे में देखा गया था।