सुशांत सिंह के चले जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर, अनुपम खेर ने कहा मेरे प्यारे सुशांत …आख़िर..
वर्ष 2020 में एक और मनहूस घटना सामने आई है। बॉलीवुड के जाने-माने और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत की उम्र महज 34 साल की थी।
मूल रूप से बिहार के पूर्णिया निवासी सुशांत बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल थे। सुशांत के घर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सुशांत की लाश उनके घर में फांसी से झूलती मिली है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में चल रहे थे।
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर को सुनकर आश्चर्यचकित रह गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को एक उज्जवल युवा अभिनेता बताते हुए लिखा है कि वह बहुत जल्द इस दुनिया से चला गया।
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
पीएम मोदी ने लिखा कि टीवी और फिल्मों में सुशांत का प्रदर्शन उत्कृष्ट था। मनोरंजन की दुनिया में जो सफलता उन्होंने हासिल की, उससे कई को प्रेरणा मिली है। उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।
अक्षय कुमार
सुशांत सिंह राजपूत के अचानक से आत्महत्या कर लेने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सकते में है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family ??
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है कि ईमानदारी से कहूं तो इस घटना ने मुझे एकदम स्तब्ध और अवाक कर दिया है। याद है मुझे कि छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत को मैं देख रहा हूं और अपने दोस्त साजिद को मैं बता रहा हूं कि फिल्म का कितना आनंद इस फिल्म के निर्माता ने लिया है। काश इसका हिस्सा मैं भी होता। इतना प्रतिभाशाली एक्टर… उनके परिवार को भगवान शक्ति दे।
अजय देवगन
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को भी सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने से गहरा झटका लगा है। ट्वीट करके उन्होंने लिखा है कि वास्तव में सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर सुनना बहुत ही दुखदाई है। उनके परिवार और प्रियजनों के लिए यह बड़ी गहरी क्षति है। सुशांत की आत्मा को भगवान शाश्वत शांति प्रदान करें।
The news of Sushant Singh Rajput’s death is truly sad. What a tragic loss? Deepest condolences to his family & loved ones. May his soul find eternal peace.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 14, 2020
संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने की खबर को सुनकर हैरान रह गए हैं। ट्वीट करते हुए संजय दत्त ने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर मैं एकदम चौक गया हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
At a loss for words.. So shocked to hear about #SushantSinghRajput’s demise. My condolences with his family.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 14, 2020
राम गोपाल वर्मा
फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए हैं। उन्होंने सुशांत के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड की अब तक की यह सबसे चौंकाने वाली बात है। इतना यंग एक्टर, जिसके पास जीने के लिए इतनी बड़ी जिंदगी बची हुई थी। फिर उसने क्यों? यह लिखते हुए रामगोपाल वर्मा ने एक सवाल छोड़ दिया है।
This got to be the most shocking thing Bollywood ever experiences ..SO YOUNG and SO MUCH LIFE AHEAD and then WHY ??? #SushantSinghRajput
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 14, 2020
विक्की कौशल
फिल्म अभिनेता विक्की कौशल भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर हैरानी में हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं एकदम आश्चर्यचकित हूं। मेरे पास तो कहने के लिए कोई शब्द ही नहीं है।
Shocked beyond words. #SushantSinghRajput ?
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 14, 2020
अनुपम खेर
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों? ?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020