Bollywood

इमरान हाशमी की हीरोइन सयाली भगत ने दिया नन्ही सी परी को जन्म, बच्चे की तस्वीर की शेयर

बॉलीवुड और टीवी जगत में इन दिनों गुड न्यूज का दौर चल रहा है। हाल ही में कई एक्ट्रेसेज ने नन्हे मेहमानों के घर आने की जानकारी दी है। इस लिस्ट में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। इमरान हाशमी संग फिल्म ‘द ट्रेन’ में काम कर चुकी अभिनेत्री सयाली भगत मां बन चुकी हैं। सयाली ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप और बच्ची की तस्वीर शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। बता दें कि सयाली ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया और उसका नाम इवांका सिंह है। सयाली की इस खुशी में सभी फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

फैंस दे रहे सयाली को बधाई

सयाली ने इंस्टाग्राम पर  बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के कैप्शन में सयाली ने लिखा- मां होना वो प्यारा अनुभव है जो मुझे इन दिनों व्यस्त रखे हुए है। मैं एक खूबसूरत समय बिता रही हूं और इसी में व्यस्त हूं, लेकिन मैं वादा करती हूं कि अब हमारी बात होती रहेगी।


एक्ट्रेस ने अचानक ही इस बात का खुलासा किया कि वो मां बन चुकी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इस कोलाज में सयाली अपनी बेटी के अलावा पति नवनीत प्रताप सिंह के साथ नजर आ रही हैं। पहली पोस्ट में उनकी बेबी बंप की तस्वीरें हैं। साथ ही दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि सयाली काफी समय से फिल्मों और सोशल मीडिया से दूर थीं ऐसे में उनकी मां बनने की खबर फैंस के लिए थोड़ी शॉकिंग भी हो गई है।

इमरान हाशमी संग जमी थी जोड़ी

बता दें कि सयाली ने 2004 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद ही सयाली बॉलीवुड में आ गई। उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘द ट्रेन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सयाली की कमैस्ट्री इमरान हाशमी के साथ काफी पसंद की गई थी। इसके अलावा सयाली ने घोस्ट, इंपेशेंट विवेक, पेइंग गेस्ट, मैं रॉनी और जॉनी जैसी कई फिल्मों में काम किया।

सयाली ने 2013 में बिजनेसमैन नवनीत प्रताप से शादी कर ली थी। इसके बाद भी वो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं। 2016 तक सयाली ने कुछ फिल्में की हालांकि उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। सयाली को सबसे ज्यादा  इमरान हाशमी के अपोजिट ही पसंद किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Sayali Bhagat (@sayali_bhagat) on


इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हाल ही में सयाली काफी लंबे समय बाद दर्शकों के सामने आई हैं वो भी गुड न्यूज के साथ। साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि वो अब अपनी इंस्टा फैमिली से दूर नहीं रहना चाहती। सयाली अब इंस्टा पर लगातार एक्टिव दिखना चाहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

Delhi Times Fashion Week …April 2019..

A post shared by Sayali Bhagat (@sayali_bhagat) on

फैंस को मिल रही गुड न्यूज

गौरतलब है कि  देश में कोरोना और दूसरी समस्याओं के बीच बॉलीवुड से भी लगातार परेशानी भरी खबरें ही सामनें आ रही थीं। ऐसे में इन अभिनेत्रियों की तरफ से मिलने वाली गुड न्यूज ने फैंस के दिल को राहत देने का काम किया है।हाल ही में स्मृति खन्ना, डिंपी गांगुली, एकता कौल जैसी टीवी एक्ट्रेसेज ने भी फैंस को ये हैप्पी न्यूज दी थी। वहीं भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा भी जल्द ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में फैंस के लिए आने वाला समय बहुत ही खुशियों भरा होने वाला हैं।

Back to top button