Bollywood

स्टेज पर डांस कर रही थी सपना चौधरी, छोटी बच्ची ने आकर चुरा ली लाइमलाइट, देखें Video

‘हरियाणवी डांस’ (Haryanvi Dance) ये शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहला चेहरा सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का आता है. सपना ने अपने करियर की शुरुआत भी बतौर हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) के रूप में की थी. वे जगह जगह स्टेज शो किया करती थी. इस दौरान हरियाणा से लेकर यूपी बिहार तक सपना का बोलबाला होने लगा था. लोग सपना के डांस के दिवाने हो गए थे. उनका हर डांस इंटरनेट पर जोरदार वायरल होता था. अब सपना स्टेज डांसर (Stage Dancer) के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी बन गई है. हालाँकि इसके बावजूद उनके पुराने डांस अब तक वायरल होते रहते हैं.

जब छोटी बच्ची ने दी सपना को टक्कर

सपना के डांस के दिवाने लड़के लड़की, बच्चे बूढ़े सभी हैं. इसका जीता जगता उदाहरण आप सपना के हरियाणवी गाने ‘इंग्लिश मीडियम (English Medium)’ में देख सकते हैं. सपना इस गाने पर एक जोरदार परफॉरमेंस दे रही थी कि तभी स्टेज पर एक बच्ची आकर डांस करने लगती है. देखने में लगता है कि ये छोटी सी बच्ची सपना चौधरी की बहुत बड़ी फैन है. बच्ची को सपने के सभी डांस स्टेप्स रटें हुए होते हैं. वो भी सपना के साथ साथ स्टेज पर जोरदार डांस करती है.

वायरल हुआ विडियो


सपना और बच्ची का ये विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसने भी ये विडियो देखा उसे बड़ा मजा आया. इस विडियो को अभी तक 9 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वायरल विडियो में सपना के साथ डांस करती हुई छोटी सी बच्ची लाइमलाइट चुराकर ले जाती है. चलिए अब आप भी इस वायरल विडियो को यहाँ देख लीजिए.

बॉलीवुड करियर


गौरतलब है कि सपना बिग बॉस 11 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वे ये शो भले ना जित पाई हो लेकिन वे घर घर फेमस जरूर हो गई थी. इसके बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिलने लगे थे. सपना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया. उनकी डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा तो नहीं चली लेकिन फिल्म में सपना के काम की तारीफ़ हुई थी.

पब्लिक को कर रही मिस

 

View this post on Instagram

 

bhot socha kya likhu prr yhi samjh aya i miss you ? # public #love #workworkwork #publiclove

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on


सपना भी लॉकडाउन की वजह से बाकी सितारों की तरह घर पर खाली बैठी है. उनकी शूट्स और स्टेज शो अभी रुके हुए हैं. ऐसे में सपना स्टेज पर लोगों के सामने डांस करना बड़ा ही मिस कर रही है. इस बात की सूचना उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा करते हुए दी है. इस विडियो में वे भारी भीड़ के सामने घूंघट ओढ़े डांस कर रही है. इस विडियो को शेयर करते हुए वे कैप्शन में लिखती हैं – बहुत सोचा क्या लिखूं लेकिन यही समझ आया आई मिस यू.

Back to top button