Trending

नताशा ने शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें, बेहद खुश दिखे हार्दिक, देखें परिवार का सेलिब्रेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चमकते हुए सितारों में से एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक बहुत ही जल्द मां-बाप बनने जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा इन दोनों की ओर से हाल ही में की गई थी, जिसके बाद से उनके प्रशंसकों को गुड न्यूज़ का बेसब्री से इंतजार भी है।

दिखा बिंदास अंदाज


नताशा स्टैनकोविक की ओर से बेबी शॉवर की तस्वीरों को हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस तस्वीर में बेबी प्लांट बेहद ही बिंदास अंदाज में नताशा प्लांट करती हुई नजर आ रही हैं। नताशा ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मैंने और हार्दिक ने एक साथ लंबा सफर तय कर लिया है। बहुत जल्द अपनी जिंदगी में हम एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए बड़ा ही उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

खूबसूरत तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

? ❤️

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on



तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इनके घर का बैकग्राउंड बहुत ही अच्छी तरीके से सजा हुआ भी है। इन सभी के साथ तस्वीर में उनके पालतू कुत्ते भी नजर आ रहे हैं। लुक्स की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ने इस दौरान ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और साथ में ब्लैक कलर का जींस भी उन्होंने पहना हुआ है। वहीं, नताशा के लुक्स की बात करें तो उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। नताशा और हार्दिक पांड्या की ओर से बेबी शॉवर कार्यक्रम का आयोजन कुछ दिनों पहले ही किया गया था।

यूं किया था प्रपोज

गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद 31 दिसंबर, 2019 को उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते की घोषणा कर दी थी। इसके ठीक एक दिन के बाद 1 जनवरी, 2020 को हार्दिक पांड्या और नताशा ने सगाई भी कर ली थी। बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हार्दिक पांड्या को दुबई ले जाकर नताशा को प्रपोज करते हुए देखा गया था। इसका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर नताशा की ओर से शेयर किया गया था।

नताशा का सफर

नताशा स्टैनकोविक का जन्म सर्बिया में हुआ था। वे सर्बिया में ही पली-बढ़ी भी हैं। जब नताशा केवल तीन साल की थीं, तभी उन्होंने डांस सीखना भी शुरू कर दिया था। जब वे 17 साल की हो गईं तो उन्होंने मॉडर्न स्कूल ऑफ बैले में प्रवेश ले लिया था। नताशा ने वर्ष 2010 में मिस स्पोर्ट्स सर्बिया का खिताब अपने नाम किया था। बस इसी के बाद उन्होंने ठान लिया कि अब वे अभिनय और डांस के क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगी।

बॉलीवुड में करियर

 

View this post on Instagram

 

Trust the magic of new beginnings ?✨

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on


नताशा ने वर्ष 2012 में अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बॉलीवुड में कदम रख दिए। फिर फिल्म सत्याग्रह में जब उन्होंने आइटम नंबर ‘हमरी अटरिया में’ किया तो उन्हें इससे बड़ी प्रसिद्धि हासिल हुई। इसके बाद बिग बॉस सीजन-8 से उन्हें नई पहचान हासिल हुई। आखिरी बार फिल्म ‘द बॉडी’ के एक गाने में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी के साथ नताशा को देखा गया था।

पढ़ें पापा बनने की खबर पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी गलती की सजा मेरे परिवार को मिली’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें।

Back to top button