Bollywood

सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी’ के बाद डिंपल कपाड़िया ने 11 साल तक फिल्मों से बना ली थी दूरी, अब वजह आयी सामने

अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया जिन्होंने कि 1973 में राज कपूर की फिल्म बॉबी से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे, उनका डेब्यू ही बड़ा ही शानदार रहा था। महज 16 साल की उम्र में जो उन्होंने ऋषि कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म बॉबी में काम किया था, उसने धमाल मचा कर रख दिया था। अपनी पहली ही फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल के अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बावजूद डिंपल कपाड़िया की दूसरी फिल्म को आने में 11 साल का लंबा वक्त लग गया था।

राजेश खन्ना से ब्याह

फिल्म बॉबी की जबरदस्त कामयाबी के बाद डिंपल कपाड़िया ने उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना से ब्याह रचा लिया था। इसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं। डिंपल कपाड़िया की वापसी फिल्मों में दोबारा 1984 में हुई थी। इसके बाद से तो फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखने का नाम ही नहीं लिया। हाल ही में डिंपल कपाड़िया ने अपना 63वां जन्मदिन भी मनाया है।

फिल्मों से दूरी

डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून, 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। राजेश खन्ना से जिस वक्त उन्होंने शादी की थी, तब उनकी उम्र उनसे आधी थी। राजेश खन्ना ने जब उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया तो डिंपल कपाड़िया ने भी अपनी पहली ही फिल्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, लंबे अरसे तक जब इन दोनों का रिश्ता नहीं चल पाया और 1982 में दोनों अलग हो गए तो डिंपल कपाड़िया ने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी करने का फैसला ले लिया।

यूं हुई वापसी

जब डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से अलग हो गईं तो 11 साल के बाद एक बार फिर से 1984 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन कर लिया। वापसी भी उन्होंने की तो एक बार फिर से ऋषि कपूर के साथ ही जिनके साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉबी की थी। ऋषि कपूर के साथ उनकी वापसी के बाद पहली फिल्म सागर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके बाद डिंपल कपाड़िया को जांबाज़, प्रहार, राम लखन और इंसाफ जैसी कई लाजवाब फिल्मों में काम करते हुए देखा गया। डिंपल कपाड़िया ने करीब 75 फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से अपना लोहा मनवा लिया।

जीते कई अवार्ड

डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर के दौरान कई कला फिल्मों में भी काम किया और इनमें अपने दमदार अभिनय की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में वे छा गईं। काश, रूदाली और दृष्टि उनकी ऐसी ही कला फिल्में थीं, जिनमें अपने लाजवाब अभिनय से उन्होंने बड़ी वाहवाही बटोरी। रुदाली में उन्होंने इतना जबरदस्त अभिनय किया कि उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा गया। डिंपल कपाड़िया की सबसे बेहतरीन फिल्मों में बंटवारा, सागर, राम लखन, गर्दिश, कॉकटेल दबंग, नरसिम्हा, पटियाला हाउस और बीस साल बाद जैसी फिल्में शामिल रहीं। अपने लाजवाब अभिनय के साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी डिंपल कपाड़िया फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।

पढ़ें राजेश खन्ना ने इस लड़की से ब्रेकअप के बाद की थी डिंपल से शादी, उसी के घर के सामने निकाली बारात

यह भी पढ़ें जब 20 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ राजेश खन्ना ने दिया था ऐसा रोमांटिक सीन, जिसपर हुआ जमकर बवाल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें।

Back to top button