Bollywood

पति से अलग होते ही बदले संजीदा शेख के तेवर, हो गई हॉट एंड बिंदास, देखें तस्वीरें

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) टीवी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है. वे एक हसीना थी, लव का है इंतजार, क्या होगा निम्मो का, क्या दिल में है और क़यामत जैसी कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. एक सफल टीवी एक्ट्रेस होने के साथ साथ वे सोशल मीडिया स्टार भी है. इन्स्टाग्राम पर तो उन्हें 35 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. यहाँ वे अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

पति से अलग होते ही हुई बिंदास

 

View this post on Instagram

 

दिल से ❤️ #happysunday

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on


20 दिसंबर 1984 को कुवैत में पैदा हुई संजीदा 35 वर्ष की है. उन्होंने साल 2012 में टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) से शादी रचाई थी. हालाँकि इन दिनों उनकी शादी में दरार पड़ चुकी है. ऐसे में संजीदा अपने पति से अलग होकर रह रही है. सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें देख फंस कह रहे हैं कि संजीदा पति से अलग होते ही और भी बिंदास व बेफिक्री हो गई है.

रेड ड्रेस में मचाया तहलका

 

View this post on Instagram

 

#vibing ?

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on


हाल ही में संजीदा ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक हॉट तस्वीर साझा की है. इस फोटो में वे रेड पोलका डॉट क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में दिखाई दे रही है. इस फोटो को साझा करते हुए वे कैप्शन में लिखती है #vibing. उधर फैंस को संजीदा का ये हॉट एंड शाइन अवतार बड़ा लुभा रहा है. लोगों ने उनकी तारीफ़ की झड़ियां लगा दी है.

 

View this post on Instagram

 

COMMIT TO BE FIT?

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on

इस तस्वीर में दिखीं बेहद हॉट

 

View this post on Instagram

 

ख़याल❤️

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on


संजीदा ने एक और फोटो ‘ख्याल’ कैप्शन के साथ साझा की है. इसमें उन्होंने हॉटनेस की सारी हदें पार कर दी है. फोटो में वे ब्लैक कलर की ब्रैलेट (Bralette) पहने नजर आ रही है. संजीदा को इस अवतार में देख कई फैंस हैरान है. वहीं कुछ ने तो उनके इस लूक की बुराई करते हुए हेट कमेंट्स भी कर डाले.

लॉकडाउन बाद ले सकती हैं तलाक

 

View this post on Instagram

 

WORDS!?

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on


खबर आ रही है कि संजीदा जल्द ही लॉकडाउन के बाद अपने पति आमिर अली से तलाक भी ले सकती है. फिलहाल वैसे भी वे अपने पति से अलग ही रह रही है. इतना ही नहीं एक खबर ये भी है कि वे जल्द ही दूसरी शादी भी कर सकती है.

चल रहा अफेयर

 

View this post on Instagram

 

CHILL?

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on

दरअसल उनकी बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे से अफेयर की खबरें है. बाताया जा रहा है कि ये दोनों ‘तैश’ वेब सीरिज की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आ गए थे. इतना ही नहीं आमिर और संजीदा की शादी टूटने की वजह भी हर्शवर्धन राणे को माना जा रहा है.

Back to top button