बड़े पढ़ाकू रहे हैं असल जिंदगी में ये 8 टीवी एक्टर्स, जानिये कहाँ तक की है इन्होने पढ़ाई
अपनी लाजवाब पर्सनालिटी के लिए टीवी एक्ट्रेस जाने जाते हैं। सीरियल्स में कभी इन्हें बिजनेसमैन तो कभी डॉक्टर तो कभी पुलिसवाले की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है। वैसे, इनमें से अधिकतर एक्टर्स अपनी वास्तविक जिंदगी में काफी पढ़े-लिखे हैं और इंटेलिजेंट भी।
करण पटेल
टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं करण पटेल। ये हैं मोहब्बतें में उन्होंने रमन भल्ला का किरदार निभाया है। वे एक टॉप बिजनेसमैन की भूमिका इस धारावाहिक में निभा रहे हैं। इन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स में भी पढ़ाई की।
अनस रशीद
धारावाहिक दीया और बाती हम में अनस रशीद ने सीधे-सादे सूरज राठी का किरदार निभाया है। इसमें भले ही उन्होंने एक कम पढ़े-लिखे हलवाई की भूमिका निभाई है, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी पढ़े-लिखे इंसान हैं। अनस रशीद ने मनोविज्ञान में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर रखी है। हिंदी और उर्दू के साथ फारसी व अरबी भाषा के भी वे अच्छे जानकार हैं।
राम कपूर
कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में भी राम कपूर काम कर चुके हैं। स्कूल में जब थे तभी से एक्टिंग में उनकी रुचि थी। नैनीताल के शेरवुड कॉलेज और कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल से पहले तो उन्होंने पढ़ाई की। उसके बाद राम ने ग्रेजुएशन भी किया। फिर लॉस एंजलिस वे चले गए। वहीं से उन्होंने एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। फिर वे एक्टिंग की दुनिया में आ गए।
करण वी ग्रोवर
धारावाहिक कहां हम कहां तुम में करण ने एक सर्जन की भूमिका निभाई है। मुंबई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में उन्होंने डिप्लोमा हासिल किया है। इसके अलावा वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स भी कर चुके हैं। डायरेक्टर उमंग कुमार की मैनेजमेंट कंपनी में सीरियल्स में काम करने से पहले वे नौकरी भी कर रहे थे।
नामिक पॉल
सीरियल एक दूजे के वास्ते से नामिक पॉल के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। उसमें श्रवण मल्होत्रा की भूमिका निभाकर उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। नामिक पॉल जब एक्टर नहीं बने थे तो वे एनडीटीवी 24X7 में पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे। अपनी पढ़ाई उन्होंने यूएसए से पूरी की है।
करण सिंह ग्रोवर
बॉलीवुड और टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता करण सिंह ग्रोवर अपनी हैंडसम पर्सनालिटी के लिए अधिक जाने जाते हैं। असल जिंदगी में वे भी काफी पढ़े-लिखे इंसान हैं। मुंबई के एक मशहूर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से करण सिंह ग्रोवर ग्रेजुएशन कर चुके हैं।
शरद केलकर
हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में शरद केलकर एक जाना-माना नाम बन गए हैं। शरद केलकर जो कि बाहुबली की आवाज बने थे, उन्होंने भी अच्छी-खासी पढ़ाई की हुई है। उन्होंने एमबीए की डिग्री मार्केटिंग में ग्वालियर के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से हासिल की है।
नकुल मेहता
टीवी सीरियल इश्कबाज में नकुल मेहता शिवाय सिंह ओबरॉय की भूमिका निभाकर मशहूर हो गए थे। उन्होंने हर किसी को अपनी दमदार एक्टिंग से अपना दीवाना बना लिया। मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर रखी है।
पढ़ें जान्हवी कपूर के बाद करण जोहर के घर पहुंचा कोरोना, पूरा परिवार हुआ 14 दिनों के लिए आइसोलेट
यह भी पढ़ें इन 10 टीवी सितारों से सीखे पैसा छापना, एक्टिंग की दूकान चल रही तो भी करते हैं ऐसे-ऐसे धंधे
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें।