Bollywood

ये 3 स्टार किड्स बॉलीवुड में आए तो सबकी छुट्टी कर देंगे, सोनू सूद का बेटा तो है असली दबंग

बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो सबके दिलो पर छाप छोड़ देते हैं. इनका फिल्मों में अपना एक अलग स्टाइल होता है. हालाँकि वक्त का पहियां जब घूमता है तो एक समय ऐसा भी आता है जब हमे ना चाहते हुए भी अपने चहेते सितारों को अलविदा कहना पड़ता है. ऐसे में यदि हम उनका रिप्लेसमेंट तलाश करें तो उनके बच्चों से बढ़िया रिप्लेसमेंट कोई हो सकता है? यही वजह है कि कई स्टार किड्स इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. आज हम आपको तीन ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भविष्य में धमाकेदार तरीके से बॉलीवुड में एंट्री ले सकते हैं.

बबिल खान (Babil Khan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on


बबिल खान हाल ही में स्वर्गवास सिधार चुके दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के बेटे हैं. बबिल 23 साल के हैं और लंदन में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. इरफ़ान की तरह बबिल भी काफी इंटेलिजेंट है. उन्होंने हाल ही में कैमरे के पीछे की कला सिखने की एक तस्वीर साझा की थी. वैसे बबिल का रुझान देखते हुए तो यही लग रहा है कि वे ऑन-स्क्रीन काम करने की बजाए ऑफ-स्क्रीन वर्क करना ज्यादा पसंद करेंगे. हालाँकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. एक बार उनकी पढ़ाई पूरी हो जाए तो हम जान पाएँगे कि वे एक्टिंग की दुनिया में आते हैं या फिल्म डायरेक्टर बनते हैं.

इब्राहीम अली खान पटौदी (Ibrahim Ali Khan Pataudi)

इब्राहीम बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और चुलबुली एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे हैं. इब्राहीम अपने पिता सैफ की कार्बन कॉपी लगते हैं. वे उन्हीं की तरह देखने में बड़े हैंडसम है. इन्स्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें और विडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. इब्राहीम को देख हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि वे फिल्मों में बतौर लीड एक्टर ही डेब्यू करेंगे. गौरतलब है कि उनकी बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहले से ही चमकती बॉलीवुड सितारा बन चुकी है. उन्होंने ‘केदारनाथ’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था. अब देखना ये होगा कि इब्राहीम किस धमाकेदार फिल्म से एंट्री मारते हैं.

इशांत सूद (Ishant Sood)

 

View this post on Instagram

 

Quarantine Gym Session?#stayindoors #staysafe #stayfit #fitnessjourney #sonusoodfitworld

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on


इन दिनों लॉकडाउन हर जगह सोनू सूद (Sonu Sood) ही छाए हुए हैं.  उनके कारण आज कई प्रवासी मजदूर अपने घर परिवार से मिल सके हैं. सोनू ना सिर्फ दिखने में हैंडसम है बल्कि उनकी बॉडी सोडी भी कमाल की है. अपने पिता के ही पद चिह्नों का अनुसरण करते हुए उनका बेटा इशांत सूद भी बेहतरीन बॉडी बना रहा है. हाल ही में वो अपनी शानदार बॉडी के चलते इन्स्टाग्राम पर वायरल भी हुआ था. इशांत के बॉलीवुड डेब्यू में अभी थोड़ा समय लगेगा. अभी तो उन्हें अपना कॉलेज भी ख़त्म करना है. जब तक हमारे सोनू भैया ही बॉलीवुड में तहलका मचाते रहेंगे.

Back to top button