जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक, आलीशान है शिल्पा शेट्टी का बंगला, देखें अंदर की तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं। भले ही आजकल वे फिल्मों में नजर नहीं आतीं, पर सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। उनके आलीशान घर की भी झलक हमेशा सोशल मीडिया में देखने को मिल ही जाती है। कभी उनका लिविंग रूम देखने को मिल जाता है, तो कभी जिम तो कभी किचन। जिस बंगले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा रह रहे हैं, उनकी अंदर की तस्वीरें इतनी आलीशान हैं कि आप देखते रह जाएंगे।
अपने बंगले में शिल्पा शेट्टी को कभी कुकिंग को शूट करते हुए देखा जाता है तो कभी टिक टॉक वीडियो बनाती हुईं शिल्पा नजर आ जाती हैं। शिल्पा शेट्टी का बंगला इतना खूबसूरत है कि अलग से किसी सेट की शूटिंग के लिए तो जरूरत ही नहीं पड़ती है। एक नजर डालते हैं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के आलीशान आशियाने पर।
योग और ध्यान शिल्पा शेट्टी की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। उनके घर का गार्डन बहुत ही बड़ा है। शिल्पा शेट्टी हमेशा यहीं योग और मेडिटेशन करती हुईं दिख जाती हैं।
अपने गार्डन में शिल्पा शेट्टी कई तरह की सब्जियां भी उगा लेती हैं। घर के इस खूबसूरत गार्डन में ताजे बैंगन को तोड़ते हुए अपने बेटे के साथ बीते दिनों शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था।
फिटनेस से शिल्पा शेट्टी को कितना प्यार है यह किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि उनके घर का जिम भी बहुत ही शानदार है। मां की तरह उनके बेटे वियान भी फिटनेस को लेकर बड़े सतर्क हैं।
लजीज भोजन बनाने का भी शिल्पा शेट्टी को बड़ा ही शौक है। अपने यूट्यूब चैनल पर वे कई स्वादिष्ट व सेहतमंद व्यंजनों की रेसिपी सिखाती हुईं नजर आ जाती हैं। इन वीडियोज में उनका खूबसूरत किचन देखते ही बनता है।
View this post on Instagram
Karva chauth Ready..??#karvachauth #fasting #traditional #culturallybound #halfpunjabi
जब-जब शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं, तब-तब उनके फैंस को उनके खूबसूरत आशियाने की झलक देखने के लिए मिल ही जाती है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे का कमरा भी बहुत खूबसूरत नजर आता है। यहां तक कि उनके घर की लॉबी भी बहुत ही खूबसूरत है। यहां आपको आलीशान एंटीक शो पीसेज सजे हुए दिख जाते हैं।
शिल्पा शेट्टी के घर की बालकनी भी देखते ही बनती है। इस बालकनी में बैठकर शिल्पा को हमेशा अपनी बेटी के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया ने कई बार राज कुंद्रा अपने घर की खूबसूरत बालकनी के फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आ चुके हैं।
शिल्पा शेट्टी के बेडरूम के फोटोज और वीडियोज में जब आप कुशन रखे हुए देखते हैं तो इससे पता चलता है कि परिवार में सभी एक-दूसरे से कितने ज्यादा क्लोज हैं।
शिल्पा शेट्टी के योग और मेडिटेशन करने के फोटोज और वीडियोज हमेशा ही सोशल मीडिया में वायरल होते नजर आ जाते हैं। उन्हें अपने घर के अलग-अलग कोने में कभी योग तो कभी ध्यान करते हुए इन तस्वीरों में देखा जाता है।
पढ़ें काम के वक्त नौकरानी को किस करते थे राज कुंद्रा, पोल खुलते ही शिल्पा ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल