Bollywood

कोरोना की जंग लड़ रही एक्ट्रेस मोहिना कुमारी का छलका दर्द, बोलीं- ‘बहुत डर लग रहा है’- देखें

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। पिछले दिनों उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटीव आया था, जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में मोहिना कोरोना से जंग लड़ रही हैं और उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इसी बीच अस्पताल से उन्होंने अपना एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइये देखते हैं कि आखिर क्या है इस वीडियो में…

दरअसल, मोहिना पिछले 6 दिनों से ऋषिकेश के एम्स में एडमिट हैं। यहीं से एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। अपने इस इंस्टा वीडियो में मोहिना ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैं कोरोना जैसे घातक बीमारी के साथ लड़ते लड़ते इन दिनों मानसिक तौर पर भी जूझ रही हूँ।

इसी वीडियो में मोहिना आगे कहती हैं कि एम्स ऋषिकेश में आज ये हमारा छठा दिन है, लेकिन कोरोना टेस्ट अभी भी पॉजिटीव है। वे कहती हैं कि मुझे इंतजार है कि कब हमारा टेस्ट निगेटीव आएगा।

इमोशनल होकर बोलीं- ‘सावधानी बरतें डरे नहीं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


एक्ट्रेस मोहिना को इन दिनों अपने परिवार की टेंशन हो रही हैं। बता दें कि उनके परविार के 21 अन्य सदस्यों का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आया था। वे कहती हैं कि मेरे पति सुयश के मम्मी पापा और भांजे को लेकर मुझे काफी टेंशन हो रही है। हम लोगों ने इस घातक वायरस के बारे में बहुत खतरनाक चीजें सुनी हैं, जिससे अब ये हम लोगोंं के मानसिक स्थिति को प्रभावित कर रहा है। मोहिना ने कहा कि मेरे अंदर वायरस है अब तो ये सोचकर भी डर लगता है।

अपने वीडियो में मोहिना रोती हुई भी दिख रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस वीडियो के अंत में खुद को सम्हाल कर लोगों को बताती हैं कि अगर आप लोगों में से किसी को भी हल्के फुल्के लक्षण दिखें, तो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।

शेयर किया था लंबा पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

I was staying away from news because I’ve been told to focus on my health and focus on happy things. But with the social media these days , staying away is pretty much impossible. Read about The Pregnant Elephant case. I hope GOD is holding his head in shame for creating humans. On behalf of each and every human on this planet I’d like to say SORRY to this planet , the animals on this planet , the good hearted people on this planet. I’m sorry that we are all so selfish , I’m sorry that we have had great teachers of peace like Gautam Buddha , Dalai Lama , Mahatma Gandhi and we have still not learnt anything. The rich don’t care or have any ambition to care , the poor don’t have the choice to care and things keep rolling just the way it has always been rolling. I have no sympathy for myself that I got coronavirus… I don’t even care if it consumes me. The world was doing just fine for millions of years without us. Yes I know we live in an Unjust world but even then I believe Nature’s Justice is way more just than the unjust , unfaithful , unlawful , fake human justice. Mks #allivesmatter #pregnantelephant #shame #shameonhumanity

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


कोरोना से जंग लड़ती हुई मोहिना ने अपने इस इंस्टाग्राम वीडियो से पहले सोशल मीडिया पर एक लंबा खत भी लिखा था। अपने इस पोस्ट में मोहिना ने अपने फैंस और शुभचिंतकों को उनके प्यार, प्रार्थना और संदेश के लिए शुक्रिया किया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक से घर घर में पहचाने जाने वाली मोहिना के खूब फैंस हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट और  वीडियो चंद मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं। बता दें कि उनके फैंस इन दिनों उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और डांस कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी समेत उनके परिवार के अन्य 21 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहिना कुमारी उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल सिंह महराज की बहू हैं। मोहिना के परिवार में सबसे पहले सतपाल सिंह महराज और मोहिना की सास अमृता रावत का कोरोना टेस्ट पॉजिटीव आया था। याद दिला दें कि स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहिना कीर्ति का किरदार निभाती थीं।

Back to top button