Trending

मुंबई में फंसे लोगों को चार्टेड बिमान से उत्तराखंड पहुंचाया सोनू सूद ने, CM बोले ‘आभारी रहेंगे’

कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की ओर से प्रवासी मजदूरों की बड़ी मदद की गई है। उनके लिए तो वे एक तरीके से मसीहा बनकर सामने आए हैं। मुंबई और अन्य शहरों में जो प्रवासी मजदूर, स्टूडेंट्स या अन्य लोग फंसे हुए थे, सोनू सूद की ओर से लगातार उन्हें साधन उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे अपने घर जा सकें। सोनू सूद ने जो यह नेक काम किया है, देशभर में उसकी सराहना हो रही है। अब तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से भी सोनू सूद की सराहना करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया गया है।

रावत ने दिया आमंत्रण

सोनू सूद ने हाल ही में उत्तराखंड के जो कई लोग मुंबई में फंसे हुए थे, अपने खर्चे पर उन्होंने इन लोगों को उत्तराखंड के देहरादून के लिए चार्टर्ड विमान से रवाना किया था। इस तरीके से ये लोग अपने घर मुंबई से लौट सके थे। सोनू सूद की इस दरियादिली पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी फिदा हो गए। उत्तराखंड के सीएम ने न केवल सोनू सूद को इसके लिए धन्यवाद दिया है, बल्कि कोरोना वायरस संकट खत्म हो जाने के बाद सोनू सूद को उन्होंने इस पहाड़ी राज्य में आने के लिए आमंत्रण भी दे डाला है।

ट्वीट कर जताया आभार


मुख्यमंत्री रावत की ओर से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सोनू सूद जी का मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में जो उत्तराखंड के कुछ प्रवासी किसी वजह से फंस गए थे और पहले वापस नहीं आ पाए थे, सोनू सूद जी ने अपने स्वयं के प्रयासों से इन सभी को इनके घर वापस भेजने की व्यवस्था की है। आपने जो सहयोग किया है, उसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

सोनू सूद ने दिया जवाब


रावत से बात करने के बाद सोनू सूद ने भी ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री से जो सराहना मुझे प्राप्त हुई है, इससे मुझे और मजबूती मिली है। अपने ट्वीट में सोनू सूद ने कहा है कि आपसे बात करके मुझे वास्तव में बहुत ही अच्छा महसूस हुआ है। मेरी कोशिशों की जिस सादगी और गर्मजोशी से आपने प्रशंसा की है, सच कहूं तो उससे मुझे और अधिक ताकत मिली है। जल्द ही बद्री-केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड आने की सोच रहा हूं। जब भी आऊंगा, आपसे जरूर मिलूंगा।

लगे हुए हैं सोनू सूद

उत्तराखंड के लोगों को जब सोनू सूद ने घर भेज दिया था तो इसके बाद उन्होंने कहा था कि आगे भी खुद के खर्चे पर लोगों को उनके घर भेजने के लिए वे इसी तरीके से विमानों की व्यवस्था करते रहेंगे। बीते हफ्ते केरल में भी फंसे हुए 167 प्रवासी कामगारों के लिए सोनू सूद की ओर से एक स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया गया था, ताकि किसी तरीके से ओडिशा में वे अपने घर पहुंच सकें।

पढ़ें कहाँ तक पढ़े हैं सोनू सूद, क्या करती थीं माँ ? जाने सोनू सूद के ज़िन्दगी के इस पहलू के बारे में

Back to top button