ऐश्वर्या के फिगर पर शख्स ने किया अश्लील कमेंट, एक्ट्रेस ने पुलिस से कहा- ये बकवास नहीं सुनूंगी
एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस में शख्स की शिकायत भी दर्ज कर दी और फैंस भी उनके सपोर्ट मे उतर आए हैं
बॉलीवुड की ही तरह टीवी के भी कुछ सितारे ऐसे हैं जो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। हालांकि कभी कभी ट्रोलर्स कमेंट करते समय मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते और अश्लील बातें कह जाते हैं। हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा के साथ ऐसा ही एक वाक्या हो गया। उनकी तस्वीर पर एक आदमी ने बेहद ही घटिया कमेंट कर दिया। हालांकि ऐश्वर्या भी चुप नहीं बैठीं और मुंबई पुलिस से इस शख्स की शिकायत कर दी।
फिगर पर शख्स ने किया घटिया कमेंट
दरअसल चिराग रंका नाम के एक शख्स ने ऐश्वर्या के फिगर को लेकर एक बेहद ही अश्लील कमेंट कर दिया । ऐश्वर्या की तस्वीर पर कमेंट करते हुई चिराग ने लिखा कि अपने स्तन थोड़े और बड़े कर लो। चिराग के इस घटिया और वाहियात कमेंट को देखकर ऐश्वर्या आग बबू हो गईं। उन्होंने फौरन चिराल की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर मुंबई पुलिस को टैग कर दिया। साथ ही लिखा- ये ठीक क्यों हैं?
Why is this ok? Why should i take this lying down?why should i ignore? It may seem small to some but i refuse to take this nonsense pic.twitter.com/D3j6sutlVe
— Aishwarya sakhuja (@ashsakhuja) June 4, 2020
ऐश्वर्या ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए लिखा मैं क्यों इसे नजरअंदाज करुं। ये कुछ लोगों के लिए छोटी बात हो सकती है, लेकिन मैं ये बकवास नहीं सुनूंगी। ऐश्वर्या के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस का भी गुस्सा चिराग के लिए भड़क गया है। उन लोगों का कहना है कि ऐसे शख्स को मुंबई पुलिस के हवाले कर देना चाहिए।
No ! You shudnt ! This is definitely NOT Okay! Lots of guys send messages like this and its really frustrating and disgusting. I hope @MumbaiPolice will take some action against them!
— Swasthi (@swasthi_cs77) June 4, 2020
ट्रोलर पर भड़के फैंस
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे तो मुंबई पुलिस को दे दो वो ही लोग इसकी अच्छी खातिरदारी करेंगे। वहीं एक लड़की ने लिखा कि आपके बिल्कुल भी ओके नहीं फील करना चाहिए। बहुत से लड़के ऐसे ही अश्लील और घटिया बातें करते हैं जिसे पढ़कर देखकर बहुत गुस्सा आता है। मुझे उम्मीद है कि मुंबई पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी। कई यूजर्स ने ये भी लिखा कि ऐसे लोगों को बिना सजा दिए छोड़ना नहीं चाहिए। इन्हें अच्छे से सबक सीखाना चाहिए।
?.. Leave him to Mumbai police. Achi khatir karenge aur mehmaan nawazi karenge iski.
— Moin Kandloor (@MKandloor) June 4, 2020
बता दें कि ऐश्वर्या टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। ऐश्वर्या शो सास बिना ससुराल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का भी वो हिस्सा बन चुकी हैं। साथ ही त्रिदेवियां और उन्हें मैं ना भूलूंगी में भी काम किया है। ऐश्वर्या ने कॉमेडी शो में भी हाथ आजमाया है।
रिश्ते में दिखे उतार-चढ़ाव
बता दें कि ऐश्वर्या ने 5 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की थी।उन्होंने बताया कि उनके पति रोहित नाग के साथ उनके रिश्ते में बहुत तरह के उतार चढ़ाव आ रहे थे। एक इंटरव्यू में अपने शादी के रिश्ते पर खुलासा करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था कि किसी भी रिश्ते में हर वक्त सब कुछ ठीक नहीं होता है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में मैं बहुत कुछ इंज्वॉय कर पाऊंगी।
आगे ऐश्वर्या ने कहा कि हमारी शादी को भले ही 5 साल हुए हों, लेकिन हम 11 साल से एक दूसरे के साथ हैं। हर रिश्ते में थोड़ी बहुत नोंक-झोंक तो चलती रहती है। हमारे बीच भी कई बार अनबन हुई थी लेकिन ये हर रिश्ते में होता है। प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तौर पर हमने बहुत कुछ सहा है, लेकिन आगे की जिंदगी हम मजे में ही काटना चाहते हैं।