Bollywood

Video: यंग ऐश्वर्या राय लगती है ये लड़की, चेहरे के हावभाव देख आप भी खा जाएँगे धोखा

टिकटॉक (TikTok) पर इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसमे बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल छाए रहते हैं. ये लोग फेमस फ़िल्मी सितारों की तरह दिखते हैं और उन्ही के डॉयलॉग या गाने पर विडियो बना अपलोड करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की हमशक्ल बड़ी वायरल हो रही है. अम्मुज अमृता (Ammuzz Amrutha) नाम की ये डुप्लीकेट ऐश्वर्या का यंग वर्जन लगती है.

टिकटॉक पर है पॉपुलर

 

View this post on Instagram

 

From my most fav video?

A post shared by ?Ammuzz? (@ammuzz_amrutha) on


ऐश्वर्या का हमशक्ल होने का अमृता को बहुत फायदा भी मिला है. ऐश के विडियो बना बना कर वे टिकटॉक पर बहुत लोकप्रियता हासिल कर रही है. इन दिलचस्प विडियोज के चलते उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी ख़ास फैन फॉलोइंग भी हो गई है.

इस फिल्म का डॉयलॉग किया कॉपी

अमृता का जो विडियो अभी सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वो उनकी साल 2000 में आई तमिल फिल्म ‘कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन’ का है. अमृता ने इस फिल्म के संवाद पर ही लिप सिंक किया है. बता दे कि ‘कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन’ फिल्म को हाल ही में पूरे 20 साल हुए हैं. यही वजह है कि अमृता ने कॉपी करने के लिए यह फिल्म चुनी. इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा अजीत कुमार और तब्बू भी थे. फिल्म को राजीव मेनन ने डायरेक्ट किया था.

देखें विडियो


अम्मुज अमृता का ये विडियो सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. विडियो में अमृता ऐश्वर्या की तरह ही बहुत खूबसूरत लग रही है. खासकर उनकी आँखें ऐश से हूबहू मैच होती है. यही वजह है कि लोग उन्हें बार बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस विडियो में वे जवानी के दिनों की ऐश्वर्या राय दिख रही है. चलिए अब बिना किसी देरी के आप भी इस वायरल विडियो को देख लीजिए.

इन्स्टाग्राम पर भी है एक्टिव

अम्मुज अमृता टिकटॉक के अलावा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती है. यहाँ भी उनके द्वारा पोस्ट किए गए विडियोज और फोटोज बहुत वायरल होते रहते है. इन्स्टाग्राम पर अमृता के1 लाख 81 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स है. यहाँ उनकी हर पोस्ट हमें ऐश्वर्या कि याद दिलाती है.

 

View this post on Instagram

 

കിളിച്ചുണ്ടൻ മാമ്പഴമേ ?? Nosepin by @ruhincollectionz

A post shared by ?Ammuzz? (@ammuzz_amrutha) on

ये भी रह चुके ऐश्वर्या के हमशक्ल

बता दे कि इसके पहले और भी कई महिलाओं पर ऐश्वर्या कि हमशक्ल होने का टैग लग चूका है. मसलन साल की शुरुआत में ही मराठी एक्ट्रेस मानसी नायक को लोगो ने ऐश्वर्या का डुप्लीकेट करार दिया था. इसके अलावा इरान की मॉडल महालघा जबेरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल को भी ऐश्वर्या के हमशक्ल होने के कमेंट्स मिल चुके हैं.

यहाँ देखे एक और विडियो

चलिए अब आपको अमृता का एक और विडियो दिखाते हैं जिसमे उनके चेहरे के हाव भाव काफी हद तक ऐश्वर्या राय जैसे लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️

A post shared by ?Ammuzz? (@ammuzz_amrutha) on


वैसे आप लोगो को ऐश्वर्या की ये हमशक्ल कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button