Breaking news

दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी आए कोरोना की चपेट में, एक में भी नहीं दिखा था कोरोना का लक्षण

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे की हड़कंप मच गया है। दरअसल दिल्ली मेट्रो को फिर से शुरु किए जाने की तैयारी तेजी से चल रही हैं और इस महीने दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू करने का प्लान था। लेकिन दिल्ली मेट्रो के स्टाफ में कोरोना संक्रमण पाए जाने से अब शायद मेट्रो का परिचालन कुछ समय के लिए रोका दिया जा सकता है।

20 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित

खबरों के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले 20 मेट्रो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक ट्वीट कर लिखा कि “देश के बाकी हिस्सों के साथ, डीएमआरसी भी COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों ने मेट्रो प्रणाली को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों को वापस करने में अनुकरणीय लचीलापन दिखाया है. सेवाओं की अंतिम बहाली के लिए सभी तत्परता में. #DMRCFightsCOVID.”


दरअसल 27 मई से दिल्ली मेट्रो के तकरीबन 14 हजार अधिकारी-कर्मचारी अपने काम पर लौट आए हैं और दिल्ली मेट्रो को फिर से शुरू करने का कार्य कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ये सभी कर्मचारी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और हैरानी की बात ये है कि इनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे।

2 महीनों से है बंद

लॉकडाउन के समय से ही दिल्ली मेट्रो बंद है। वहीं 2 महीने तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो को फिर से शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही थी। मेट्रो का संचालन करने के लिए नियम भी बना लिए गए थे। बस केंद्रीय सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार था। लेकिन अब मेट्रो के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद मेट्रो की सेवाएं शुरु होने में अभी और विलंब हो सकता है।

इस तरह से शुरू की जाएंगी मेट्रो की सेवाएं

दिल्ली मेट्रो को शुरू करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों को कोरोना वायरस के मद्देनजर बनाया गया है।

  • नियमों के अनुसार केवल वो ही लोग मेट्रो में सफर कर सकते हैं जिनके फोन में आरोग्य सेतु एप होगी।
  • मेट्रो स्टेशन में प्रवेश लेने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी और स्क्रीनिंग में सही पाए जाने वाले लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
  • मेट्रो में केवल मेट्रो कार्ड से ही सफर किया जा सकेगा। यानी टॉकन लेकर आप यात्रा नहीं कर सकेंगे।
  • मेट्रो के अंदर एक सीट छोड़कर बैठना होगा और सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा।
  • एसी के जरिए भी कोरोना वायरस फैलता है, इसलिए एसी को समय-समय पर सैनिटाइजर करने का प्लान तैयार किया है। साथ में ही कम एसी का इस्तेमाल करने का नियम भी बनाया गया है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में खूब तेजी आई है और दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में रोज कम से कम हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। चिंता की बात ये है कि अभी दिल्ली में कोरोना पूरी तरह से फैला नहीं है और कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में दिल्ली में और बुरे हालात होने वाले हैं।

Back to top button