Interesting

45 साल की हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली, 3 शादी के बाद भी अकेले बीत रहा जीवन

हॉलीवुड के सुपरस्टार्स की बात की जाए तो उसमें एंजेलिना जोली का नाम जरूर आएगा. आज एंजेलिना अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. एंजेलिना न सिर्फ हॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हैं, बल्कि उनका नाम यहां की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में भी शामिल होता है. दुनियाभर में लोग एंजेलिना को जानते हैं. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

एंजेलिना जोली करियर के जिस मुकाम तक पहुंच गयी हैं, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती. एंजेलिना अपनी पहली फिल्म में पिता जॉन वोइट के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म साल 1982 में आई थी. फिल्म का नाम था ‘लुकिंग टू गेट आउट’, जिसमें एंजेलिना ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था.

एंजेलिना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके माता-पता का तलाक तब हुआ था जब वह बहुत छोटी थीं. जब वह महज 1 साल की थीं तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. मां ने ही दोनों बच्चों का पालन पोषण किया. बता दें, एंजेलिना के एक भाई भी हैं. एंजेलिना एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती थीं. उनके माता-पिता दोनों ही कलाकार थे. लेकिन बच्चों की परवरिश के खातिर मां ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया.

शुरुआत में एंजेलिना को एक्टिंग का खासा शौक नहीं था लेकिन बड़े होने के दौरान उन्होंने अपनी मां के साथ खूब फिल्में देखीं. फिल्में देख-देख कर एक्टिंग में उनकी रूचि बढ़ने लगी. इसके बाद वह फिल्मों में आ गईं और आज उन्हें बच्चा-बच्चा पहचानता है. अपने एक्टिंग करियर में अभी तक एंजेलिना कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. उनके नाम तीन ग्लोबल अवार्ड्स, दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और एक अकादमी अवार्ड है.

भले ही प्रोफेशनल लाइफ में एंजेलिना ने खूब सफलता हासिल की लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. तीन शादियां करने वाली एंजेलिना आज अकेली अपनी जिंदगी बिता रही हैं. एंजेलिना ने पहली शादी साल 1996 में जॉनी ली मिलर से की थी. जॉनी ली मिलर उनके फिल्म के हीरो थे, जिनसे वह दिल लगा बैठी थीं. एक साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली.

दोनों के अफेयर और शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी पर अफसोस यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायी. शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन होने लगी और साल 1999 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद एंजेलिना की जिंदगी में अमेरिकी एक्टर बिली बॉब थार्नटन की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात इसी साल फिल्म ‘पुशिंग टिन’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. कुछ वक्त की डेटिंग के बाद इन्होंने साल 2000 में शादी कर ली.

एंजेलिना और बिली एक दूसरे से इतना प्यार करते थे कि दोनों ने अपने-अपने गले में शीशे का एक लॉकेट पहना था, जिसमें दोनों के खून की एक-एक बूंद थी. हालांकि, इनका प्यार भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और साल 2003 में इनकी शादी ने भी दम तोड़ दिया. एंजेलिना की जिंदगी में सबसे अहम दिन था एक्टर ब्रैड पिट से उनकी मुलाकात. साल 2005 में एक बार फिर एंजेलिना सुर्ख़ियों में आईं और उनका नाम ब्रैड पिट से जुड़ने लगा.

ब्रैड पिट उस समय पहले से शादीशुदा थे. उनकी वाइफ फेमस एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन थीं. एंजेलिना पर आरोप लगने लगे कि उनकी वजह से ही ब्रैड और जेनिफर के बीच दूरियां आ गयी हैं. जेनिफर और ब्रैड की पहली मुलाकात फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर हुई थी. यही दोनों को प्यार हुआ और फिर इन्होंने शादी कर ली. हालांकि, दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने रिश्ते की बात स्वीकार नहीं की. 2006 में एंजेलिना को लेकर खबर आई कि वे ब्रैड पिट के बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

इस खबर के बाद दोनों का रिश्ता मीडिया के सामने आ तो गया पर धीरे-धीरे इनके बीच दूरियां भी आने लगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने कभी ऑफिशियली शादी की ही नहीं थी. आपसी मतभेद के कारण इनका भी तलाक हो गया. कहा जाता है कि एंजेलिना ब्रैड पिट के शराब पीने की आदत से परेशान रहती थीं. इनके कुल 6 बच्चे हैं और बच्चों की खातिर दोनों ने एक बार फिर साथ आने का फैसला किया. साल 2014 में दोनों साथ आये पर 2016 में एक बार फिर अलग हो गए.

पढ़ें ऐश्वर्या रॉय को देखते ही चमक उठती हैं बिग बी की आंखे, जया बच्चन ने वजह का किया खुलासा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button