6 साल के बच्चे ने बना लिए सिक्स पैक एब्स, दीवार पर चढ़ता देख छिपकली भी शरमा जाए : देखें वीडियो
सोशल मीडिया में कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेता है। हैरान कर देने वाली इन चीजों को देखकर एक पल के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि हकीकत में भी ऐसा कुछ हुआ है। इन दिनों एक 6 साल के बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया में बड़ी धूम मचाती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों की खास बात यह है कि इतनी कम उम्र के इस बच्चे के सिक्स पैक एब्स देखने को मिल रहे हैं। एक्सरसाइज करके 6 साल के बच्चे ने अपने सिक्स पैक एब्स बनाए हैं।
फुटबॉल प्लेयर भी
यह जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे कि 6 साल का यह बच्चा एक फुटबॉल प्लेयर भी है। साथ में यह एक जिम्नास्ट भी है। यह बच्चा ईरान के बाबोल शहर का रहने वाला है। बच्चे का नाम है आरत हुसैनी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरत हुसैनी मौजूद हैं और 4 मिलियन से भी अधिक उनके फॉलोअर्स हैं। बाल चूंकि आरत के लंबे हैं, ऐसे में कई बार उन्हें लड़की भी लोग समझ लेते हैं।
दो साल पहले दिखे थे पहली बार
उम्र आरत की भले ही महज 6 साल की है, लेकिन वे जो कारनामे कर रहे हैं, उन्हें देखकर अच्छे-अच्छे हैरान रह जा रहे हैं। लगभग दो साल पहले आरत को पहली बार सोशल मीडिया में देखा गया था। उस दौरान अपने पिता के साथ वे ट्रेनिंग करते नजर आए थे। दीवार पर वे बिल्कुल एक छिपकली की तरह चढ़े जा रहे थे।
पिता से मिली है ट्रेनिंग
आरत को ट्रेनिंग कहीं और से नहीं मिली है, बल्कि उनके पिता मोहम्मद ने ही उन्हें ट्रेंड किया है। आरत जब केवल 9 माह के थे, तभी उनके पिता ने उन्हें जिमनास्टिक की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। जब आरत दो साल के हुए तब अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पहली बार उनकी तस्वीरों के साथ उनके बारे में खबरें भी छपी थीं। वैसे तो आरत फुटबॉल प्लेयर हैं, मगर चर्चा में वे ज्यादा अपने सिक्स पैक एब्स की वजह से रहते हैं।
कई ब्रांड्स चाह रहे बतौर मॉडल
इंग्लैंड के लिवरपूल में आरत का जन्म हुआ था। लिवरपूल एकेडमी में ही स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग वे इस वक्त ले रहे हैं। आरत को मॉडल के तौर पर आरत के पिता के मुताबिक बहुत सारे ब्रांड्स लेने के इच्छुक हैं, लेकिन आरत के पिता इस वक्त उनकी ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस वक्त आरत की ट्रेनिंग ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि, इतनी कम उम्र के बच्चे से इतनी कठिन ट्रेनिंग कराने के लिए आरत के पिता की काफी आलोचना भी हुई है।
बचपन से ही एक्टिव
वैसे, आरत के पिता के मुताबिक एथलेटिक्स एक्टिविटीज में तो एक्टिव वे बचपन से ही थे। बस ट्रेनिंग उन्होंने उन्हें देना शुरू किया तो खुद इसमें बे रुचि लेने लगे। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की तरह आरत बड़े होकर बार्सिलोना क्लब की ओर से फुटबॉल खेलना चाहते हैं।
पढ़ें TikTok पर छोटे और अजीब विडियो बनाकर भी हो जाती हैं अच्छी खासी कमाई, जाने इससे पैसा कमाने का तरीका