Bollywood

अमिताभ और रेखा के इस सिन को देख कर रोने लगी थी जया बच्चन, लगा की अब शादी टूट जायेगी

फैंस को अमिताभ की जोड़ी सबसे ज्यादा रेखा के साथ ही अच्छी लगती थी लेकिन

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन और हिट एक्ट्रेस जया बच्चन इंडस्ट्री की सफल जोड़ियों में से एक माने जाते हैं। 3 जून 1973 में अमिताभ और जया ने शादी की थी और आज इस शादी को 47 साल पूरे हो गए। जैसा की हर पति-पत्नी के रिश्ते में कुछ खट्टे मिठे पल आते हैं वैसे ही इस जोड़ी ने भी ऐसे ही प्यार और नोंक-झोंक के साथ एक जीवन बिताया है। आज भी इस कपल को टक्कर देने के लिए बॉलीवुड की कोई जोड़ी नहीं दिखती। हालांकि इनके प्यार भरे रिश्ते में एक दौर ऐसा आया था जब लगा था कि ये रिश्ता अब नहीं बचेगा। ये किस्सा रेखा से जुड़ा हुआ था और इसका खुलासा खुद रेखा ने एक इंटरव्यू में किया था।

ऐसे हुई थी जया-अमिताभ की शादी

अमिताभ बच्चन और जया की शादी आनन-फानन में हुई थी, लेकिन दोनों में प्रेम पहले ही हो चुका था। दरअसल जंजीर फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। ये फिल्म पर्दे पर जबरदस्त हिट हुई थी और अमिताभ रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। वहीं जया बच्चन भी हिट एक्ट्रेस बन गईं थीं। अमिताभ जया के साथ लंदन घूमने जाना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन ने मना कर दिया था।

पिता हरिवंश राय बच्चन चाहते थे कि अमिताभ जय से शादी कर लें तभी कहीं घूमने जाएं। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे इसलिए दोनों ने शादी कर लीं। इसके बाद अमिताभ और जया घूमने के लिए लंदन गए। अमिताभ पर्दे पर हिट स्टार बन रहे थे और जया भी हिट फिल्में कर रहीं थी तभी इनकी जिंदगी में आईं रेखा।

अमित-रेखा का रोमांस देख रोने लगीं थीं जया

रेखा ने अमिताभ के साथ फिल्म ‘दो अनजाने’ में पहली बार काम किया था। इस फिल्म के बाद से ही रेखा को महसूस हुआ था अमिताभ के साथ उनका कोई कनेक्शन हैं। दोनों की जोड़ी कई फिल्मों में जमी और ये जोड़ी सुपरहिट रहीं। फैंस को अमिताभ की जोड़ी सबसे ज्यादा रेखा के साथ ही अच्छी लगती थी। ऐसे में सभी निर्देशक रेखा और अमिताभ को ही एक साथ फिल्म में लेना चाहते थे। हालांकि जया बच्चन को रेखा और अमिताभ की नजदीकियां बिल्कुल पसंद नहीं  आती थीं।

एक इंटरव्यू में रेखा ने उस किस्से का जिक्र भी किया था। रेखा ने कहा था कि ये बात ‘मुक्कदर का सिंकदर’ के स्क्रीनिंग की है। मैं उस वक्त प्रोजेक्शन रुम में थीं। पहली लाइन में अमिताभ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बैठे थे। जब फिल्म में मेरा और अमिताभ का लव सीन आया तो जया खुद पर काबू नहीं रख पाईं और फूट फूट कर रोने लगी थीं। इस फिल्म के बाद से ही ज्यादातर डॉयरेक्टर मुझसे कहने लगे थे कि जया ने मुझे ऐसी किसी भी फिल्म में ना लेने को कहा है जिसमें अमित मेरे हीरो हों।

अमिताभ की वजह से दूर हो गईं थी जया-रेखा

अमिताभ रेखा के साथ पर्दे पर रोमांस करते करते उनके करीब चले गए थे। जया को जब ऐसा महसूस हुआ की उनकी शादी खतरे में हैं तो उन्होंने कड़े फैसले लेने शुरु कर दिए थे। एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि कभी मैं जया को बेहद जहीन महिला समझती थीं। मैं उन्हें एक बहन की तरह मानती थी। वो भी मेरे करीब थीं। हालांकि जब मुझे पता चला कि उनकी सारी सलाह सिर्फ अपने मतलब के लिए है तो मुझे धक्का लगा था। एक ही जगह रहने के बाद भी उन्होंने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया था।

इन सारी बातों को एक लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन हालात अभी भी वैसे ही हैं। अमिताभ और जया रेखा से कोई संबंध नहीं रखते हैं और ना ही रेखा उनसे किसी किस्म का ताल्लुक रखती हैं। हालांकि अमिताभ और जया की बहू ऐश्वर्या रेखा को मां कहकर ही बुलाती हैं। अमिताभ की जिंदगी में कोई है तो वो सिर्फ जया। हालांकि शादी की 47वीं वर्षगांठ बनाने के लिए अमिताभ और जया एक दूसरे से दूर हैं। अमिताभ जहां अभिषेक, ऐश के साथ मुंबई में हैं तो वहीं जया बच्चन दिल्ली में फंसी हुई हैं।

Back to top button