झूठी खबर फैलाने वालों पर भड़के अक्षय कुमार, लताड़ते हुए कहा- पार कर दी है हदें, ऐसे लोगों पर अब..
बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स की बात हो तो निश्चित तौर पर इस सूची में अक्षय कुमार का नाम तो टॉप में आना ही है. अक्षय को यहां तक पहुंचने के लिए बेहद कठिन संघर्ष करना पड़ा है. चांदनी चौक की गलियों से इस सुपरस्टार ने अपने सफर का आगाज किया था. अपनी मेहनत, प्रतिभा और लंबे संघर्ष के ही दम पर ही अक्षय कुमार आज अपने करियर की बुलंदियों पर हैं और उनकी जिंदगी की यह यात्रा बाकी लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत के रूप में काम कर रही है.
अक्षय कुमार का स्टारडम उनके फैन्स के दिलों में रच-बस चुका है. आये दिन अक्षय कुमार के प्रति उनके फैंस की दीवानगी देखने को मिलती रहती है. साथ ही अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में भी लिया जाता है जो लोगों की मदद करने के लिए सबसे आगे रहते हैं. पुलवामा अटैक में शहीदों के परिवार वालों की मदद करनी हो या ओडिशा में आये फोनी तूफ़ान पीड़ितों की, अक्षय ने हमेशा अपना बड़ा दिल दिखाते हुए करोड़ों रुपये की मदद की है.
फैलाई जा रहीं झूठी खबरें
इन दिनों देश में कोरोना वायरस का कहर है और लॉकडाउन चल रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में भी अक्षय एकमात्र ऐसे बॉलीवुड सितारे रहे, जिन्होंने सबसे बड़ी धनराशि डोनेट की. अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट किये. इसके अलावा भी वह किसी न किसी तरह की मदद करते आ रहे हैं. इन दिनों बाकी लोगों की तरह अक्षय कुमार भी अपने पूरे परिवार के साथ घर में बंद हैं. अक्षय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में उन्हें लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं. हालांकि इनमें से कुछ खबरें तो झूठी भी साबित हो रही हैं.
अक्षय ने सुनाई खरी खोटी
अब जैसे हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय ने अपनी बहन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरी फ्लाइट ही बुक कर ली है. जब यह खबर वायरल हुई तो खुद अक्षय कुमार ने सामने आकर इस खबर को झूठ बताया. साथ ही वे इस बात से भी खफा दिखे कि लोग कैसे उनके परिवार के बारे में गलत खबरें फैला रहे हैं. अक्षय ने ट्वीट करके झूठी खबर फैलाने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की भी बात कही है.
This news about me booking a charter flight for my sister and her two kids is FAKE from start to end.She has not travelled anywhere since the lockdown and she has only one child!Contemplating legal action,enough of putting up with false, concocted reports! https://t.co/iViBGW5cmE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 31, 2020
किया ये ट्वीट
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “ये खबर शुरुआत से अंत तक गलत है. इसमें कहा गया है कि मैंने अपनी बहन और उसके दो बच्चों के लिए चार्टर फ्लाइट बुक कराई है. मेरी बहन लॉकडाउन के बाद से ही कहीं किसी यात्रा के लिए नहीं गई है ना उसके दो बच्चे हैं. उसे एक ही बच्चा है. मैं इसको लेकर कानूनी कार्रवाई करूंगा. गलत तथ्यों पर आधारित ये खबर सारी हदें पार कर रही है. यह एकदम मनगढ़ंत खबर है”. अक्षय ने कहा कि वे झूठी खबर फैलाने वाले लोगों पर कार्यवाई करेंगे.
झूठी थी खबर
गौरतलब है बीते दिनों अफवाह फैली थी कि अक्षय ने अपनी बहन के लिए पूरी फ्लाइट बुक करा ली है. पैसेंजर फ्लाइट को चार्टर फ्लाइट बनाने की खबरें आई थी. कहा जा रहा था कि इस फ्लाइट में उनकी बहन, बेटी और बेटा यात्रा करेंगे. साथ ही फ्लाइट में उनकी नौकरानी भी साथ होंगी. फ्लाइट में कुल चार यात्री होंगे और एक क्रू मेंबर भी शमिल होगा. बाद में अक्षय कुमार ने खुद इस गलत को झूठा करार दिया था.
पढ़ें अक्षय कुमार ने कोरोना से अपनी बहन को बचाने के लिए बुक करा दी पूरी फ्लाइट? जानें सच्चाई !