सावधान! कोरोना से भी 100 गुना खतरनाक वायरस दे सकता है दस्तक, अब इससे फैलेगी महामारी
अभी तक दुनिया कोरोना से पीड़ित थी अब एक और महामारी इस दुनिया में फैल सकती है
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया इस वक्त प्रभावित है और इससे बचने के लिए लोग लॉकडाउन के सहारे चल रहे है। चीन से पनपी इस बीमारी ने अब तक 3 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। वहीं अभी भी इसका अभी खत्म नहीं हुआ। हर दिन मौत और संक्रमण के ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं जो होश उड़ दे रहे हैं। अमेरिका, भारत, स्पेन, इटली जैसे कई देश बुरी तरह से इससे प्रभावित हैं। बहुत से देश ऐसे हैं जो इस बीमारी की वैक्सीन भी बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं अब अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि आने वाले समय में जल्द ही कोरोना से भी 100 गुना अधिक खतरनाक वायरस फैलने वाला है।
मुर्गियों से फैल सकती है बीमारी
अमेरिकी वैज्ञानिक का कहना है कि दुनिया में कोरोना से 100 गुना खतरनाक वायरस फैलने वाला है। साइंटिस्ट का दावा है कि ये वायरस दुनिया की आधी आबादी की जान ले लेगा। आपको बता दें कि इस वायरस के फैलने का सोर्स मुर्गों को बताया जा रहा है। एक तरफ दुनिया कोरोना वायरस को खत्म करने में जी-जान से लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ एक और बीमारी सामने आने वाली है। अमेरिकी वैज्ञानिक और मेडिकल गुरु डॉ माइकल ग्रेगर ने एक हैरतअंगेज खुलासा किया है।
ग्रेगर ने अपनी किताब में लिखा कि दुनिया में कोरोना से भी 100 गुना अधिक खतरनाक वायरस फैलने वाला है वो भी मुर्गियों से। डॉ. ग्रेगर ने अभी तक बहुत सी संक्रमित बीमारियों पर रिसर्च की और एक 500 पन्नों की किताब लिखी। इसमें उन्होंने लिखा है कि जब तक इंसान जानवरों को खाता रहेगा और उसके करीब रहेगा ये बीमारियां फैलती रहेगी।
आधी दुनिया हो जाएगी खत्म
डॉ ग्रेगर ने इस खतरनाक बीमारी से सचेत करते हुए कहा है कि अब लोगों को शाकाहारी बन जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीट किसी भी रुप में खाना खतरनाक हो सकता है। कोरोना फैलने का एक कारण बैट यानि चमगादड़ को माना गया है। ये बीमारी भी एक जानवर से फैली है। उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका में बॉयलर चिकेन का बिजनेस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। जो लोग चिकन खा रहे हैं उनके लिए आने वाले समय में ये बीमारी फैलेगी और कोरोना से भी ज्यादा खराब स्थिति देखने को मिलेगी।
अमेरिकी साइंटिस्ट ने कहा कि मुर्गियों से फैले इस महामारी में दुनिया की आधी आबादी आ जाएगी और लोग खत्म हो जाएंगे। उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए एक किताब लिखी है जिसका नाम है हाउ टू सर्वाइव ए पैडेमिक यानि कि महामारी से खुद को कैसे बचाएं। इस किताब में उन्होंने आनी वाली महामारी का जिक्र किया है।
गौरतलब है कि अभी तक डॉ ग्रेगर के कहे कथन को किसी और वैज्ञानिक ने समर्थन नहीं दिया है। हालांकि जो स्थिति हमें अभी देखने को मिल रही है उससे इन बातों को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा। कोरोना के मामले को भी लोगों ने काफी हल्के में लिया था और आज कई देशों में विष्फोटक स्थिति बनी हुई है। डॉ ग्रेगर ने बताया कि ऐसा 1997 में पहले हो चुका है जब हांगकांग में फैले बर्ड फ्लू को रोकने के लिए 13 लाख मुर्गियों को मार दिया गया था। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो इन मुर्गियों से लोगों की जान चली जाती। ऐसे में उनका कहना है कि हमें आने वाले समय में और ज्यादा सावधान रहना होगा वरना स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।