Bollywood

ऐश को 9 साल छोटे एक्टर के साथ इंटीमेट सीन में देखकर नाराज हो गईं थीं जया, कहा था- शर्म तो…..

ऐश ने फिल्मों में कई बार ऐसे सीन दिए हैं जिसे देखकर बच्चन परिवार नाराज हो चुका है

बॉलीवुड की गलियां हमेशा से विवादों से ही भरी रहीं हैं और अक्सर कोई ना कोई किस्सा यहां सुनने को मिल जाता है। जहां लॉकडाउन में पूरा देश बंद है तो वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में सेलिब्रिटीज के पुरानी तस्वीरें, वीडियो और किस्से फैंस के बीच खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में ऐश्वर्या और जया बच्चन से जुड़ा एक पुराना मामला सामने आया है जब जया ऐश से नाराज हो गईं थी। यहां तक की उन्होंने अपनी बहू को सबके सामने डांट भी लगाई थी। आपको बताते हैं क्या है वो मामला जब जया ऐश पर इतनी बुरी तरह से भड़क गईं थीं।

रनबीर के साथ  ऐश ने दिए थे रोमांटिक सीन

ये बात है 2016 की जब करन जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुष्का और रनबीर मुख्य भूमिका में थे और ऐश्वर्या ने भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म में ऐश का रोल कम ही था, लेकिन अपनी खूबसूरती से ऐश ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया था। मां बनने के बाद ऐश की ये पहली सफल कमबैक फिल्म थी। इससे पहले उन्होंने जज्बा और सरबजीत में काम किया था, लेकिन फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई थी।

वहीं ए दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या ने रनबीर के साथ रोमांस किया था। फिल्म महज 59 करोड़ में बनी थी लेकिन पर्दे पर फिल्म ने करीब 223.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में ऐश्वर्या और रनबीर के कई इंटीमेट सीन थे जो फैंस को काफी पसंद आए थे। इन सीन्स को लेकर ऐश और रनबीर की काफी चर्चा हुई थी। अपने से 9 साल छोटे रनबीर के साथ ऐश की कमैस्ट्री बहत शानदार लग रही थी।

बहू पर भड़क गईं थीं जया बच्चन

ऐश और रनबीर की पर्दे पर तो खूब तारीफ हो रही थी, लेकिन सास जया बच्चन को बहू का ये अंदाज बिल्कल भी पसंद नहीं आया था। उन्होंने ऐश का नाम नहीं लिया था लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने ऐश को ताना मारा था। उन्होंने पब्लिकली ऐश पर निशाना साधते हुए कहा था कि शर्म तो बची ही नहीं हैं। एक फिल्म समारोह में जया बच्चन ने कहा था कि आजकल की फिल्मों में तो जरा सी भी शर्म नहीं हैं।

जया बच्चन ने कहा कि पहले निर्देशक केवल अपनी कला लोगों को दिखाते थे, लेकिन अब उन्होंने फिल्म को अपना बिजनेस बना लिया है और उसी आधार पर फिल्में बनाते हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में रनबीर के साथ ऐश के किसिंग सीन भी थे, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया था कि वो ऐसे सीन में खुद को कंफर्टेबल नहीं पाती हैं। हालांकि फिल्म की डिमांड को देखते हुए उन्हें ऐसे इंटीमेट सीन देने पड़े थे। वहीं बच्चन परिवार बहू के इन सीन्स को देखकर थोड़ा नाराज हो गया था।

बता दें कि ये पहला किस्सा नहीं है जब पर्दे पर ऐश के बोल्ड किरदार ने बच्चन परिवार में खलबली मचाई हो। शादी  से पहले ऐश ने फिल्म धूम-2 में ऋतिक के साथ किसिंग सीन दिए थे जिससे पूरा बच्चन परिवार नाराज हो गया था। यहां तक की अभिषेक ने ऋतिक से बात भी करना बंद कर दिया था। हालांकि बाद में ये मामला भी ठंडा पड़ गया था। फिलहाल बच्चन फैमिली में अभी सब कुछ ठीक है। जया दिल्ली में फंसी हुई हैं, लेकिन अमिताभ, अभिषेक और ऐश एक साथ घर में हैं और लॉकडाउन इंज्वॉय कर रहे हैं।

Back to top button